रायगढ़। यूँ तो बड़े – बड़े होटलों के लजीज व्यंजनों का स्वाद सक्षम घर के बच्चे जब चाहें तब ले लेते हैं और इन चीजों को नजरअंदाज करने में भी वे नहीं चूकते। मगर समाज में ऐसे भी बेशुमार बच्चे हैं जिनके लिए होटलों के लजीज व्यंजनों का स्वाद चखना एक सपना की तरह है साथ ही जब इन व्यंजनों की महक उनके नासापुट को स्पर्श करती हैं तो उनका मन भी खाने – पाने के लिए मचलकर तड़प सा जाता है और उनकी वह तड़प, उनके दिल की वह ख्वाहिशें सपना बनकर रह जाती है। समाज के ऐसे ही जरुरतमंद बच्चों की भावनाओं को समझते हुए साथ ही उनके उस ख्वाब को साकार करने के पवित्र उद्देश्य से होटल अंस के जनरल मैनेजर स्नेहाशीष बैनर्जी ने मानवता का बेमिसाल परिचय देते हुए सेवा भारती के सहयोग से बाल गोपाल सामूहिक मिलन समारोह का आयोजन किया। जिसके अंतर्गत समाज के ऐसे जरुरतमंद बच्चों की थाली में अंस होटल के सदस्यों ने जब एक से बढक़र एक लजीज व्यंजनों को मदमस्त खूशबू के साथ सर्व किए तो तमाम बच्चों की आँखें खुशी से चमक रही थीं तो उनका मासूम मन – मयूरा झूम उठा! उन्हें यूँ लगा कि आज अपने भी ख्वाब साकार हो गए। वहीं जिसने भी वह मंजर देखा, उन बच्चों की खुशी देखी, उनकी भी आँखें सजल हो गईं साथ ही होटल अंस को इस नेक यादगार पहल के लिए हृदय से सभी ने धन्यवाद दिया।
दीप प्रज्ज्वलन से शुभारंभ
मानवीय संवेदना और जनसेवा कार्य का सर्वोच्च मिसाल कायम करते हुए जिले का सुप्रसिद्ध अंस होटल इंटरनेशनल के तत्वाधान व सेवा भारती के सहयोग से आज सुबह 11 बजे पुराना भाजपा कार्यालय के परिसर में जरुरतमंद बच्चों के लिए भव्य बाल गोपाल सामूहिक मिलन का यादगार आयोजन किया। कार्यक्रम का शुभारंभ विनोद अग्रवाल, नगर संघ चालक, स्नेहाशीष बैनर्जी जनरल मैनेजर अंस होटल, डॉ राजकुमार भारद्वाज विभाग प्रचारक रायगढ़ विभाग ने भारत माता की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित व पुष्प अर्पित कर किया।
बच्चों को बताए ज्ञान की बातें
बाल गोपाल सामूहिक मिलन के भव्य आयोजन में शहर के इंदिरा नगर, पूछापारा, सेवा बस्ती बजरंग पारा, अम्बेडकर नगर व तुर्कापारा के जरुरतमंद बच्चों को नगर संघ चालक विनोद अग्रवाल ने अत्यंत ही सहज – सरल ढंग से ज्ञान की अनेक बातों को साझा किए। जिसे उन्होंने ध्यान से सुना और कुछ प्रश्नों के उत्तर भी बच्चों ने दिए। इसी तरह डॉ राजकुमार भारद्वाज विभाग प्रचारक रायगढ़ विभाग ने उपस्थित सभी बच्चों को राजा भतृहरि की नैतिक ज्ञानवर्धक कहानी सुनाए जिसे सुनकर बच्चों को सेवा भाव की प्रेरणा मिली। इसी तरह उन्होंने सेवा भारती की सेवा के बारे में सहज – सरल ढंग से बच्चों को बताया कि पूरे देश में दो लाख प्रकार के सेवा कार्य सेवा भारती द्वारा विभिन्न ढंग से किए जा रहे हैं। समाज ने हमें अवसर दिया है तभी सेवा कर रहे हैं। वहीं बच्चों को कथा कहानी के माध्यम से सेवा भाव करने की जानकारी दी गई। जिसे उन्होंने ध्यान से सुना और अत्यधिक खुश हुए।
बच्चों की खुशी ही सच्ची सेवा है
होटल अंस के जनरल मैनेजर स्नेहाशीष बैनर्जी ने कहा कि सामाजिक सेवा कार्य को होटल प्रबंधन हमेशा प्रमुखता देने का कार्य करती है। वहीं इस कार्यक्रम करने का हमारा प्रमुख उद्देश्य समाज के जरुरतमंद बच्चों को खुशी देना है। जरुरतमंद बच्चों का भी सपना होता है कि वे बड़े होटल का खाना खाएं और उनकी यह इच्छा कभी पूरी नहीं हो पाती उनके ऐसे कोमल जज्बात और सपनों को महत्व देते हुए। हमने उनके लिए यह खास बाल गोपाल सामूहिक मिलन का आयोजन किए और सभी बच्चों को होटल अंस की तरफ से लजीज व्यंजनों को खिलाकर बेहद आत्मिक खुशी हुई है। जिसे बयां नहीं किया जा सकता। इस नेक कार्य में होटल अंस के स्टॉफ सदस्यों व सेवा भारती के सदस्यों का बेहद सकारात्मक व सराहनीय योगदान रहा।
बच्चों ने लिया लजीज व्यंजनों का स्वाद
इस यादगार कार्यक्रम के अन्तर्गत जरुरतमंद बच्चों को खास डिश बिरयानी वेज, मटर पनीर, पुलाव, सब्जियां, तरह – तरह की स्वादिष्ट मिठाईयां व अन्य प्रकार के लजीज व्यंजनों को सर्व किए जिसका पहली बार स्वाद चखकर बच्चे अत्यधिक प्रसन्नचित हुए उनके दिल की खुशी उनकी आँखों में झलकी। जिसे देखकर उपस्थित सभी लोगों की आँखें भी खुशी से सजल हो गईं।
तन्मय जैन ने कराया गेम्स
कार्यक्रम में उपस्थित बच्चों के स्वस्थ मनोरंजन व उनके बौद्धिक विकास को प्रखर बनाने के साथ उनको आगे बढ़ाने के उद्देश्य से शहर के सुप्रसिद्ध युवा एंकर तन्मय जैन ने भी अपनी सहभागिता देते हुए सभी बच्चों को विभिन्न तरह की एक्टिविटी कराए व गेम्स भी सिखाए साथ ही मधुर गीत भी गाकर झूमे व बच्चों की खुशियां देखते ही बनीं। वहीं युवा मिलनसार एंकर तन्मय जैन के इस पहल से सभी खुश हुए।
150 बच्चे हुए शामिल
बाल गोपाल सामूहिक मिलन के इस भव्य आयोजन में शहर के विभिन्न मोहल्ले से लगभग 150 बच्चे शामिल हुए। इस कार्यक्रम से वे अत्यधिक खुश नजर आ रहे थे। वहीं उनके अभिभावकों व उपस्थित लोगों ने भी होटल अंस के इस नेक पुण्य सेवा कार्य की दिल से सराहना की।
इन्होंने दी भव्यता
बाल गोपाल सामूहिक मिलन के आयोजन को भव्यता देने में होटल अंस जनरल मैनेजर स्नेहाशीष बैनर्जी, विनोद अग्रवाल, नगर संघ चालक, स्नेहाशीष बैनर्जी जनरल मैनेजर अंस होटल, अंस के सभी स्टॉफ, डॉ राजकुमार भारद्वाज विभाग प्रचारक रायगढ़ विभाग की विशेष भूमिका रही। इसी तरह प्रदीप श्रृंगी सेवा भारती जिला उपाध्यक्ष श्लोक चौधरी , प्रेमचंद मिश्रा जिला सचिव नवीन गोयल सेवा भारती नगर अध्यक्ष , अनिरुद्ध भट्ट,महाविद्यालयीन छात्र इकाई प्रमुख, यमन दास, हृदयानंद यादव, रोहन गुप्ता तन्य जैन, आरती पटेल, कुंती यादव, संतोष कुमार सहित अनेक सदस्यों की उपस्थिति रही।
स्वादिष्ट व्यंजनों की खुशी, बच्चों की आँखों में झलकी
बाल गोपाल सामूहिक मिलन का यादगार आयोजन
