रायगढ़. पूजा कार्यक्रम में शामिल होकर लौट रहे युवक की बाइक अनियंत्रित होकर सडक़ में गिर जाने से गंभीर रूप से जख्मी हो गया था, जिसका उपचार के दौरान मौत हो गई। घटना की सूचना पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार जशपुर जिला के तुमला थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम औरीजोर निवासी संजय कुमार भोय पिता चमार भोय 38 साल विगत 25 नवंबर को दोपहर करीब एक बजे ग्राम राजाआमा पूजा-पाठ में शामिल होने के लिए गया था, जहां से शाम करीब 4.30 बजे वापस अपने घर जाने के लिए निकला था, इस दौरान राजाआमा मेन रोड पर पहुंचा तो उसकी बाइक अनियंत्रित होकर सडक़ में गिर गई, जिसे गंभीर चोट लगने से अचेत हो गया था। राहगीरों ने देखा तो इसकी सूचना कोतबा पुलिस को दिया, इससे पुलिस ने घटना की सूचना परिजनों को दिया तो परिजन उसे उपचार के लिए पत्थलगांव अस्पताल लेकर गए, जहां कुछ देर उपचार के बाद उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए डाक्टरों ने उसे रायगढ़ रेफर कर दिया, इससे रात करीब 12.45 बजे बालाजी मेट्रो अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उपचार के दौरान बुधवार को शाम करीब 7 बजे उसकी मौत हो गई। गुरुवार को घटना की सूचना पर चक्रधरनगर पुलिस ने शून्य में मर्ग कायम कर पीएम उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया है।
सडक़ हादसे में घायल युवक ने दम तोड़ा



