खरसिया। शासकीय विद्यालयों एवं अनुदान प्राप्त अशासकीय विद्यालयों में अध्ययनरत कक्षा नवमीं की अनुसूचित जाति, जनजाति एवं गरीबी रेखा के नीचे की छात्राओं को शाला तक आवागमन की सुविधा प्रदान करने एवं बालिका शिक्षा को प्रोत्साहित करने छत्तीसगढ़ की भाजपा सरकार ने 2004 में नि:शुल्क सरस्वती साइकिल वितरण योजना प्रारंभ की थी, जो अब तक निर्बाध जारी है। योजना के तहत अध्यापन वर्ष 2024-25 में खरसिया विकासखंड में इस बार 911 छात्राओं को नि:शुल्क साइकिल प्रदान की गईं।
बीआरसीसी प्रदीप कुमार साहू एवं कुशवाहा बाबू ने बताया कि स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल खरसिया की 43 बालिकाओं को तथा स्वामी आत्मानंद स्कूल चपले में 10 बालिकाओं को नि:शुल्क साइकिल प्रदान की गई। वहीं शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चपले में अध्ययनरत 52 छात्राओं को नि:शुल्क सरस्वती सायकल की योजना का लाभ प्राप्त हुआ। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सरवानी की 26 छात्राओं को एवं ग्राम फरकानारा में अध्यनरत 12 बालिकाओं को साइकिल प्रदान की गई। ग्राम तिऊर में 22 एवं ग्राम बर्रा में 13 छात्राएं इस योजना से लाभान्वित हुईं। वहीं ग्राम खम्हार की 58 बालिकाओं को नि:शुल्क सरस्वती साइकिल योजना का लाभ प्राप्त हुआ। इसी तरह भूपदेवपुर की 19 तथा बरभौना की 17 बालिकाओं को साइकिल प्रदान की गई। ग्राम बड़ेदेवगांव में 23 तथा ग्राम हालाहुली की 13 छात्राएं लाभान्वित हुईं। ग्राम मुरा में 25 छात्राओं को तो ग्राम कुनकुनी की 18 छात्राओं को योजना का लाभ प्राप्त हुआ। वहीं नवागांव की 42 छात्राओं को तथा जोबी की 32 छात्राओं को नि:शुल्क साइकिल प्रदान की गई। ग्राम गोरपार की 36 बालिकाओं को तथा ग्राम तुरेकेला की 31 बालिकाओं को साइकिल मिली। ग्राम बरगढ़ की 26 छात्राओं को एवं ग्राम सोनबरसा की 27 छात्राओं को नि:शुल्क साइकिल प्रदान की गई। वहीं ग्राम मदनपुर की 62 छात्राओं को तथा सोंडक़ा की 61 छात्राओं को योजना का लाभ प्राप्त हुआ। नगर पालिका उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खरसिया की 88 छात्राओं को सरस्वती साइकिल योजना का लाभ प्राप्त हुआ। वहीं ग्राम बोतल्दा की 54 छात्राओं को तथा नहरपाली की 20 छात्राओं को और पंडरमुड़ा की 12 बालिकाओं को लाभ प्राप्त हुआ। इसी क्रम में किरीतमाल की 5 नगोई की 20, मुड़पार की 18 तथा तेलीकोट की 16 एवं पामगढ़ की 10 छात्राओं को नि:शुल्क सरस्वती साइकिल वितरण योजना के तहत लाभ प्राप्त हुआ।
खरसिया की 911 छात्राओं को मिली साइकिल
अब स्कूल पहुंचना होगा आसान
