खरसिया। नगरपालिका परिषद खरसिया क्षेत्रान्तर्गत संकुल स्तरीय खेल प्रतियोगिता सांसद खेल महोत्सव 2025 आज दिनांक 06 नवंबर एवं 07 नवंबर 2025 को स्पोटर्स कॉम्पलेक्स खरसिया में आयोजित की जा रही है जिसमें 15 से 35 वर्ष के सभी युवक युवती छात्र छात्राएं और सभी नागरिक अपनी उपस्थिति दर्ज कराते हुए सभी प्रतियोगिताओं में भाग ले सकते हैं
फिट युवा विकसित भारत के संकल्प के साथ खिलाड़ी राष्ट्र निर्माण में दें अपना योगदान – कमल गर्ग
नगरपालिका अध्यक्ष कमल गर्ग ने क्षेत्रवासियों से आह्वान किया है कि वो प्रतियोगिताओं में सम्मिलित होकर अपनी खेल प्रतिभाओं को निखारते हुए फिट युवा विकसित भारत का संकल्प लेते हुए राष्ट्र निर्माण में अपना योगदान दें और क्षेत्रवासियों साथियों को परिजनों को भी खेलों के प्रति जागरूक करें। इन प्रतियोगिताओं में दलीय खेल अंतर्गत कबड्डी खो-खो, वालीवॉल, रस्साकस्सी एवं एकल खेल अंतर्गत बैडमिटन, 100 मीटर दौड़, 800 मीटर दौड़ कैरम, शतरंज,टेबल टेनिस,पूल गेम, गेड़ी दौड, फुगडी, लम्बीकुद, शामिल है। प्रतियोगिता हेतु आयु वर्ग 15 से 35 वर्ष निर्धारित है। नगर पालिका खरसिया के तत्वाधान में आयोजित इस कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में सम्मिलित होकर कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना सहयोग प्रदान करें।
आयोजन को सफल बनाने पालिकाध्यक्ष कमल गर्ग, एसडीएम प्रवीण तिवारी ने ली बैठक
नगर पालिका अध्यक्ष कमल गर्ग अनुविभागीय अधिकारी राजस्व प्रवीण तिवारी के मार्गदर्शन में ब्लाक शिक्षा अधिकारी एन एल पटेल मंडल अध्यक्ष विजय शर्मा उपाध्यक्ष अवध नारायण बंटी सोनी नगरपालिका के सभी पार्षद अधिकारी कर्मचारी की उपस्थिति में बैठक आयोजित कर खेल प्रतियोगिताओं का वृहद और विशाल आयोजन करने का निर्णय लिया गया और सभी को सांसद खेल महोत्सव के आयोजन की अलग अलग जिम्मेदारियां देते हुए क्षेत्रवासियों से भी अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होने और प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया गया। सात नवंबर को सांसद खेल प्रतियोगिता के समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में रायगढ़ लोकसभा सांसद राधेश्याम राठिया अपनी गरिमामयी उपस्थिति दर्ज कराते हुए खिलाडिय़ों को संबोधित करेंगे एवं विजेताओं उपविजेताओं को पुरस्कार वितरित करेंगे।
आज से खरसिया में दो दिवसीय सांसद खेल महोत्सव का आयोजन
समापन समारोह में मुख्य अतिथि होंगे सांसद राधेश्याम राठिया



