रायगढ़। जिले में कबड्डी खेलने जा रहे युवकों पर मधुमक्खियों ने हमला कर दिया। जब मामले की जानकारी पुलिस को लगी, तो शिकायत जांच के लिए जा रहे हेड कांस्टेबल ने मौके पर पहुंचकर युवक की जान बचाई और उसे ग्रामीणों की मदद से अस्पताल पहुंचाया। यह मामला लैलूंगा थाना क्षेत्र का है।
मिली जानकारी के अनुसार, गुरुवार को ग्राम कमरगा के रहने वाले 6-7 युवक बाइक पर सवार होकर कबड्डी खेलने जा रहे थे। इसी दौरान रास्ते में अचानक मधुमक्खियों ने उन पर हमला कर दिया। इस हमले में दो युवक मधुमक्खियों के डंक से घायल हो गए, जबकि बाकी युवक वहां से बचकर निकल गए। एक युवक गंभीर रूप से घायल होकर वहीं जमीन पर गिर गया। इसी दौरान लैलूंगा में पदस्थ प्रधान आरक्षक शिव पैंकरा अपराध और शिकायत की जांच के लिए गांव भ्रमण पर निकले थे। उन्हें घटना की जानकारी मिली तो वे तुरंत मौके पर पहुंचे। वहां उन्होंने एक बड़ी प्लास्टिक शीट की व्यवस्था कर उसे ओढ़ लिया। इसके बाद उन्होंने साइकिल के चक्के को जलाकर मशाल बनाई और युवक के पास पहुंचे। मधुमक्खियों को दूर भगाकर ग्रामीणों की मदद से घायल युवक को लैलूंगा अस्पताल भेजा गया। घटना की जानकारी लैलूंगा थाना प्रभारी ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को दी। इस पर एसएसपी शशि मोहन सिंह ने प्रधान आरक्षक शिव पैंकरा के साहसिक कार्य की सराहना करते हुए उन्हें इनाम देकर सम्मानित किया।
कबड्डी खिलाडिय़ों पर मधुमक्खियों ने किया हमला
हेड कांस्टेबल ने मौके पर पहुंचकर बचाई जान



