खरसिया। 100 बिस्तर सिविल अस्पताल खरसिया में कहने को तो मरीजों के लिये सभी प्रकार की सुविधाए उपलब्ध हैं परंतु अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही कहें या उनकी ढुलमुल कार्यशैली सिविल हॉस्पिटल खरसिया की साख में लगातार कमी आ रही है। और क्षेत्र वासियों का हॉस्पिटल पर विश्वास कम होते जा रहा है इसे देखते हुए नगर पालिका अध्यक्ष कमल गर्ग एवं अनुविभागीय अधिकारी राजस्व प्रवीण तिवारी द्वारा संपूर्ण अस्पताल का निरीक्षण किया गया और अस्पताल की कमियों का जायजा लिया गया उन्हें दुरुस्त करने के निर्देश अस्पताल प्रबंधन को दिए। साथ ही सीएमएचओ डॉ अनिल जगत, बीएमओ डॉ विक्रम राठिया, बीएमओ चपले डॉ अभिषेक पटेल, डॉ शिवा जयसवाल सभी डॉक्टरों नर्सों और संपूर्ण स्टाफ की उपस्थिति में अस्पताल प्रबंधन की आवश्यक बैठक बुलाई गई जिसमें अस्पताल में मरीजों को हो रही परेशानियों के संबंध में कदम उठाए जाने पर चर्चा की गई अस्पताल प्रबंधन से भी अपनी कार्यशैली को चुस्त दुरुस्त कर अस्पताल का संचालन करने के लिए कहा गया। इस संबंध में एसडीएम प्रवीण तिवारी जी ने कहा कि मरीजों को सरकारी अस्पताल का संपूर्ण लाभ मिल सके इसके लिए आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं दो माह के भीतर सभी अव्यवस्थाओं को सभी कमियों को दूर करते हुए अस्पताल को इसके अनुकूल बनाया जावेगा प्रत्येक सप्ताह मेरे और नगर पालिका अध्यक्ष की उपस्थिति में अस्पताल प्रबंधन की मीटिंग ली जावेगी और प्राथमिक स्वास्थ्य जांच से लेकर ऑपरेशन सर्जरी, प्रसव, निशुल्क रक्त उपलब्ध करवाना आदि सुचारू रूप से हो एवं आपात स्थिति में भी मरीजों को किसी भी प्रकार की परेशानी ना हो इसका ध्यान रखा जाएगा। वही नगर पालिका अध्यक्ष कमल गर्ग ने कहा कि छत्तीसगढ़ की विष्णु देव साय की सरकार स्वास्थ्य और शिक्षा के क्षेत्र में सुधार करते हुए विकास कर रही है खरसिया सिविल अस्पताल का लाभ क्षेत्र की आम जनता को प्राप्त हो सके इसके लिए हमारे द्वारा लगातार प्रयास किये जा रहे हैं और 2 माह के भीतर अस्पताल की सभी व्यवस्थाओं को सुचारू रूप से प्रारंभ करते हुए अस्पताल को आम जनों की सुविधाओं के अनुकूल बना दिया जाएगा जिससे क्षेत्र की जनता को सरकारी अस्पताल का पूर्ण लाभ मिल सके और उसे प्राइवेट अस्पतालों में नहीं जाना पड़े उन्होंने खरसिया क्षेत्र के समाज सेवकों सामाजिक संस्थाओं और दानदाताओं से भी गुरुवार को होने वाली अगली मीटिंग में आने का आग्रह करते हुए कहा कि कोई भी व्यक्ति या सामाजिक संस्था अस्पताल के लिए मरीजों की जांच से संबंधित मशीन, वाटर प्यूरीफायर, कूलर, पंखा, एग्जास्ट आदि और अन्य सामग्री प्रदान करना चाहते हैं तो उनका स्वागत है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी अनिल जगत ने बताया कि सिविल हॉस्पिटल खरसिया में विशेषज्ञ डॉक्टरों की नियुक्ति सभी डॉक्टरों सहित स्टाफ की समय पर उपस्थिति मरीज को मिलने वाली सभी सुविधाओं में सुधार करते हुए व्यवस्था को दुरुस्त कर लिया जायेगा आपातकालीन स्थिति में भी अस्पताल का पूर्ण लाभ क्षेत्र वासियों को मिल सकेगा।