रायगढ़। जिले में बाबा सत्यनारायण पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले युवक के खिलाफ स्नढ्ढक्र दर्ज कर उसे हिरासत में ले लिया गया है। आरोपी सरोज रात्रे (32 साल) युवक से पूछताछ की जा रही है। आरोपी कोरबा का रहने वाला है। कोरबा पुलिस की सहायता से उसे पकड़ा गया है। मामला कोसमनारा थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के मुताबिक, सोशल मीडिया पर कोरबा क्षेत्र के रहने वाले सरोज रात्रे (32 साल) ने कोसमनारा स्थित बाबा सत्यनारायण के खिलाफ आपत्तिजनक और भडक़ाऊ शब्दों का प्रयोग किया था। इस घटना से साहू समाज में काफी नारागजी थी। ऐसे में गुरुवार (29 जनवली) को साहू समाज के सदस्यों ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर स्स्क्क को मामले से अवगत कराया। साथ ही जल्द ही इस पर जांच कर कार्रवाई की मांग की। मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज कर जांच शुरू की गई और रात में ही आरोपी की धरपकड़ के लिए पुलिस टीम को रवाना किया गया।
कोरबा पुलिस के सहयोग से पकड़ा गया
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह ने बताया कि बाबा सत्यनारायण पर युवक ने सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणी की थी। पुलिस ने इस मामले में तत्काल एफआईआर दर्ज किया है। इसके बाद टीम को रवाना किया गया और कोरबा पुलिस के सहयोग से आरोपी को पकड़ लिया गया। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में जेल भेजा जा रहा है।
बाबा सत्यनारायण पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाला युवक गिरफ्तार
साहू समाज ने सौंपा था ज्ञापन



