रायगढ़। करोडों हिन्दुओं के आस्था के प्रतिक मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्री राम जी की विशाल शोभा यात्रा दिनांक 17 अप्रैल दिन बुधवार को रामनवमी के दिन निकाली जाएगी। उक्त संबंध में श्री राम नवमी आयोजन समिति के बैनर तले सर्व समाज की बैठक दिनांक 3/4/2024 दिन बुधवार को शाम 4 बजे स्थानीय अग्रसेन भवन में आयोजित की जाएगी इस संबंध श्री राम नवमी आयोजन समिति ने सर्व हिंदू समाज को अधिक से अधिक मात्रा में उपस्थित होने के लिए आह्वान किया है।
विदित हो की सन 2014 से लगातार प्रत्येक वर्ष श्री राम नवमी आयोजन समिति सर्व हिंदू समाज को लेकर उक्त विशाल श्री राम शोभा यात्रा का आयोजन करती है उक्त शोभा यात्रा में रायगढ़ में निवासरत लगभग 60 से अधिक समाज के श्रद्धालु सम्मिलित होते हैं इस वर्ष अयोध्या में भव्य श्री राम मंदिर निर्माण के पश्चात रामभक्तों में अलग ही उत्साह है इस वर्ष की शोभा यात्रा निश्चित रूप से पिछले सभी वर्षो के रिकार्ड तोडक़र नया कीर्तिमान स्थापित करेगी ऐसा समिति का विश्वास है। सर्व हिंदू समाज भी उक्त शोभा यात्रा को लेकर उत्साहित है साथ ही सभी समाज के लोग अपने अपने स्तर पर तैयारी कर रहे हैं रामनवमी आयोजन समिति से रायगढ़ का कोई भी हिंदू समाज अछूता नहीं है अत: पुन: इस वर्ष विशाल शोभा यात्रा के आयोजन हेतु उक्त बैठक आयोजित की गई है।
श्रीराम शोभा यात्रा को लेकर सर्व हिंदू समाज की बैठक आज
