रायगढ़। आजाद हिंद एक्प्रेस के जनरल बोगी में आचानक आग लगने से यात्रियों में हडक़ंप मच गई, घटना की जानकारी मिलते हीआनन-फानन में ट्रेन को रोककर आग पर काबू पाया गया, उसके बाद ट्रेन को आगे के लिए रवाना किया गया।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार मुंबई से चलकर हावड़ा जाने वाली आजाद हिंद अपने निर्धारित समय से विलंब से चल रह थी, इस दौरान बुधवार को शाम करीब 8 बजे भूपदेवपुर स्टेशन से जैसे ही ट्रेन निकली उसी समय जनरल बोगी में अचानक आग लग गई, जिससे उसमें मौजूद यात्रियों ने शोर मचाना शुरू कर दिया, इससे किसी यात्री ने इसकी सूचना तत्काल टीटीई को दिया, जिससे ट्रेन को इंमरजेंसी में भूपदेवपुर व किरोड़ीमल के बीच रोकते हुए इसकी सूचना रेलवे को दी गई। जिससे टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया, हालांकि इस घटना में किसी प्रकार की अनहोनी की सूचना नहंी है। साथ ही इस दौरान वहां करीब आधा घंटा तक ट्रेन खड़ी रही, इसके बाद आग बूझने के बाद रायगढ़ ट्रेन के पहुंचने पर रेलवे अधिकारी व आरपीएफ, जीआरपी की टीम ने भी पूरी जांच किया।
जिसमें पता चला कि बोगी के इलेक्ट्रीक वायर में आग लगने से धूंआ निकल रहा था, जिसे बुझाकर उसका सुधार कर आगे के लिए ट्रेन को रवाना किया गया।
यात्रियों में मची हडक़ंप
बुधवार शाम को जब आजाद हिंद एक्सप्रेस भूपदेवपुर स्टेशन से आगे बढ़ी तो जनरल कोंच के इलेक्ट्रिक बोर्ड के पास से धूंआ निकलने लगा जिसे देख बोगी में बैठे यात्री हड़बड़ा गए, जिसकी सूचना मिलते ही ट्रेन को रोककर आग को बुझाया गया, वहीं यात्रियों का कहना था कि समय रहते देख लेने से एक बड़ा हादसा टल गया।
आजाद हिंद एक्सप्रेस के जनरल बोगी में लगी आग
ट्रेन खड़ी कर आग को बुझाया,फिर आगे के लिए हुई रवाना



