रायगढ़। करीब सप्ताह भर पहले डूमरपाली के खेत में मिले एक युवक के संदिग्ध शव मिलने के मामले में अब भी रहस्य बना हुआ है। वहीं दूसरी ओर मृतक के परिजनों ने संतोष प्रजापति की हत्या की आशंका जाहिर करते हुए न्याय की गुहार लगाई है। जिसके बाद मामले की पतासाजी करने के लिये जांच टीम का गठन किया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार रायगढ़ जिले के ग्राम आमापाली निवासी संतोष प्रजापति का शव 29 सितंबर को डूमरपाली के खेत में चोटिल अवस्था में पाया गया जो घर से दो दिन लापता था जिसकी सूचना जुटमिल थाने में दी गई थी। संतोष की मृत्यु पर परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। लिहाजा मृतक के परिजन इस मामले की निष्पक्ष जांच और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग लेकर एसपी कार्यालय पहुंचे जहां उन्होंने एसएसपी सदानंद कुमार से मिलकर निष्पक्ष जांच और न्याय की मांग की। जिस पर एसएसपी सदानंद कुमार ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल जांच टीम गठित की। वहीं सीएसपी अभिनव उपाध्याय की टीम ने कार्रवाई शुरू कर दी है।
परिजनों ने जताई हत्या की आशंका
पुलिस अधीक्षक को सौपे गए आवेदन में संतोष में परिजनों ने बताया है कि संतोष का गाँव की ही एक लडक़ी से कुछ वर्षो से प्रेम संबंध चल रहा था और इस बीच संतोष का विवाह अन्य तय हो गया था। जिसकी जानकारी उस लडक़ी को होने पर लडक़ी पक्ष द्वारा संतोष पर दवाब बनाने के लिये झूठी एफआईआर दर्ज कराने और एफआईआर से बचने के एवज में मोटी रकम (तीन लाख) की मांग कर धमकी दी गयी थी यहां तक कि बार-बार लडक़ी व लडक़ी के परिजनों द्वारा गाली-गलौच व घर घुस कर मारपीट भी की गई ।लडक़ी पक्ष द्वारा बार-बार रुपयों की डिमाण्ड,मारपीट और जान से मारने की धमकी से परेशान होकर संतोष द्वारा जुटमिल थाना की शरण भी ली गई थी जिसमें आपसी समझौता हुआ था किन्तु लडक़ी पक्ष द्वारा समझौता के बावजूद उनके पुत्र को रुपयों के लिये डिमाण्ड कर मानसिक रूप से प्रताडि़त किया जाता रहा इसलिए उन्हें अंदेशा है कि वर्तमान घटित घटना लडक़ी पक्ष द्वारा घटना को अंजाम दिया गया है।
कॉल डिटेल व खाते की जांच की मांग
अपने सौंपे गए आवेदन में परिजनों ने लिखा है कि संतोष के मोबाइल की कॉल डिटेल जानकारी निकालने पर स्पष्ट हो जायेगा।साथ ही लडक़ी के पक्ष वाला डा खाते का विवरण भी निकाला जाये जिससे स्थिति स्पष्ट हो सके।
मृतक संतोष प्रजापति के परिजनों ने लगाई न्याय की गुहार
जताई हत्या की आशंका, एसएसपी के निर्देशन में जांच टीम गठित
