रायगढ़। आसन्न लोकसभा को लेकर पुलिस अधीक्षक दिव्यांग कुमार पटेल के निर्देशन पर सभी थाना क्षेत्र अंतर्गत मादक पदार्थों एवं चुनावी प्रलोभन सामाग्रियों के परिवहन पर पुलिस मुखबीर लगाकर निगाह रखे हुये है। इसी क्रम में भूपदेवपुर पुलिस ने बाईक पर शराब तस्करी करते युवक को पकड़ा जिसके पास से 34 लीटर महुआ शराब जिसे चुनाव में खपाने के लिये लाया जा रहा था, जब्त किया गया है।
इसी क्रम में कल रात्रि थाना प्रभारी भूपदेवपुर निरीक्षक रामकिंकर यादव के नेतृत्व में भूपदेवपुर पुलिस टीम द्वारा ग्राम जबलपुर पुल के पास नाकेबंदी कर बिना नंबर मोटरसाइकिल हीरो होंडा स्पलेण्डर पर शराब परिवहन कर रहे आरोपी उत्तरा कुमार डनसेना पिता स्वर्गीय पतिराम डनसेना उम्र 34 साल निवासी ग्राम जबलपुर थाना भूपदेवपुर जिला रायगढ़ के कब्जे से कुल 34 लीटर अवैध महुआ शराब कीमती 3,400 और बिना नंबर मोटरसाइकिल हीरो होंडा स्प्लेंडर कीमती 60,000 का जप्त किया गया है। आरोपी द्वारा अवैध बिक्री के लिये रात्रि छिप कर शराब ले जाना बताया है। आरोपी से अवैध शराब तथा मोटरसाइकिल काले रंग का बिना नंबर हीरो होंडा स्प्लेंडर की विधिवत जप्ती कर आरोपी के विरुद्ध थाना भूपदेवपुर में धारा 34(2),59(क) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया है। शराब रेड कार्यवाही में प्रधान आरक्षक शंभू पांडे, आरक्षक मुरली मनोहर पटेल, बोधराम सिदार और विजय कुमार पटेल शामिल थे।
बाईक पर शराब की तस्करी, युवक पकड़ाया
