रायगढ़। जिले के धरमजयगढ़ नगर में बुधवार को सुबह एक नंदी बैल के कुएं में गिरे हुए बैल को स्थानीय युवा समय अग्रवाल, विवेक सारथी और पार्षद जानू सिदार की सक्रियता से सुरक्षित बाहर निकाला गया। राजनीति में सक्रिय युवाओं के इस कार्य की सर्वत्र प्रशंसा हो रही है। धरमजयगढ़ नगर के सिविल लाइन में बसंत पद्मा होटल के सामने की खाली जगह पर स्थित पुराने कुएं में एक बैल जा गिरा। इस बात की जानकारी मिलने पर धरमजयगढ़ के समय अग्रवाल विवेक सारथी और पार्षद जानू सिदार अपने साथियों सहित तत्काल वहां पर पहुंचे और पानी से भरे कुएं में गिरे हुए बैल का सफलतापूर्वक रेस्क्यू किया। कुएं में सुबह से पानी में तैरने के कारण बैल बुरी तरह थक गया था लेकिन समय ने मानवता का परिचय देते हुए सही समय पर सफल रेस्क्यू करके बैल की जान बचाई। बैल को कुएं में गिरा देखकर समय अग्रवाल ने पहले खुद ही बैल को निकालने का प्रयास किया लेकिन गहरा और पानी से भरा होने के चलते बचाव मुश्किल हो रहा था ऐसे में उन्होंने जेसीबी मशीन मंगाया और फिर बैल को बाहर निकाला गया। रेस्क्यू के दौरान म्युनिसिपल के सहयोगी भी मौजूद रहे। साथ ही झाडिय़ों के बीच खाली और सुनसान जगह पर स्थित कुएं में अन्य कोई घटना न हो इसके लिए आवश्यक उपाय किए गए हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस तरह की घटना दोबारा न हो इसके लिए नगर पंचायत को विशेष ध्यान रखना चाहिए।



