रायगढ़। शहर के अग्रणी सामाजिक संस्था जेसीआई के सदस्यों की अभिनव पहल से शहीद कर्नल विप्लव त्रिपाठी स्टेडियम में मकर संक्रांति महापर्व पर्व की खुशी में शहरवासियों के स्वस्थ मनोरंजन के लिए पारिवारिक माहौल में दो दिवसीय काइट फेस्टिवल का आयोजन जेसीआई अध्यक्ष सीए गुलशन अग्रवाल, सचिव वेदांश बेरीवाल आईपीपी आकाश अग्रवाल प्रोग्राम आर्डिनेटर मुकेश अग्रवाल व कोआर्डिनेटर सीए विकास अग्रवाल के विशेष मार्गदर्शन में यादगार ढंग से किया गया। जिसमें पूरे दो दिनों तक शहर के हर उम्र के लोगों ने भाग लेकर काइट फेस्टिवल का भरपूर आनंद लिया।
खुशनुमा माहौल में शुभारंभ
काइट फेस्टिवल का शुभारंभ विगत 10 जनवरी को पूर्व सभापति सुरेश गोयल व शहर के गणमान्य नागरिकों की विशेष उपस्थिति में आसमां में रंग बिरंगे खूबसूरत पतंग उड़ाकर किया गया। इस बार भी काइट फेस्टिवल में 27 स्टॉल लगाए गए थे। जिसका शहरवासियों ने अवलोकन किया जो हर किसी के लिए बेहद खास भी रहा।
विविध प्रतियोगिता का आयोजन
स्टेडियम में शहरवासियों के स्वस्थ मनोरंजन के लिए पारिवारिक माहौल में चेहरा पहचानो, रंग भरो, मुहावरा पहेली, वन मिनट गेम, जलेबी दौड़, मेमोरी टेस्ट, स्पून रेस लक्की गेम्स, लेजर टेक गेम सहित विविध मनभावन यादगार प्रतियोगिताएँ आयोजित की गई थी। जिसका बच्चों के साथ – साथ बड़े उम्र के लोगों ने भी खुशनुमा माहौल में बेहद आनंद उत्सव स्थल में अपनों के साथ लिया।
लाइव बैंड की खूबसूरत प्रस्तुति
जेसीआई के सदस्यों ने पहले दिन रात आठ बजे लाइव बैंड का खूबसूरत आयोजन किया। जिसमें इंदौर से शिरकत कीं नामचीन माइंड रीडर डॉ आर्या चंदेल ने एक से बढक़र एक अपनी प्रस्तुति से उत्सव स्थल में उपस्थित बेशुमार लोगों का दिल जीत लिया। वहीं कलाकारों ने मधुर गीत – संगीत के जरिए माहौल को और भी खुशनुमा बना दिया। इसी तरह जेसीआई की महिला सदस्यों ने 16 खूबसूरत गेम्स कराए। साथ ही स्थल में लगाए गए लजीज व्यंजनों का लोगों ने खूब आनंद लिया। बच्चों व लोगों ने मिक्की माउस, पांडा, शेर, खरगोश, भालू, जोकर, मिरर मेन और बनाए गए सेल्फी जोन में जमकर अपनों के साथ सेल्फी लिए और बच्चों ने ट्रंपो लिन, बंजी जपिंग, एयर वाटर फुटबॉल, लूडो गेम्स का खूब मजा लिए।
लोगों को दिया गया पुरस्कार
जेसीआई पूर्व अध्यक्ष प्रतीक अग्रवाल ने बताया कि विविध प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को गिफ्ट दिया गया। वहीं 11 हजार से अधिक गिफ्ट आम सभी प्रतिभागियों को भी दिया गया। इसी तरह म्यूजिक़ल हाउजी में प्रथम पुरस्कार इलेक्ट्रॉनिक स्कूटी, सेकेंड पुरस्कार डायमंड रिंग, थर्ड पुरस्कार चाँदी का ब्रेसलेट सहित 60 से भी अधिक पुरस्कार का वितरण किया गया।
काइट फेस्टिवल की खासियत
मकर संक्रांति की परंपरा और संस्कृति से जोड़े रखने के उद्देश्य से आयोजित काइट फेस्टिवल में गुजरात से आये पतंगबाज ने अपनी पतंगबाजी का हुनर दिखाते हुए दस से बारह फीट तक लम्बी पतंग उड़ाए साथ ही आसमां में एक से बढक़र एक रंग बिरंगे उड़ते हुए पतंग हर किसी के लिए बेहद आकर्षण का केंद्र रहा और लोगों को हर्षित भी किया। जो काइट फेस्टिवल की खासियत रही।
कलाकारों ने बांधा समां
कार्यक्रम के दूसरे दिन शाम को उत्सव स्थल में पुन: भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जहाँ कार्यक्रम में शिरकत किए पुष्पा फिल्म के डुप्लीकेट कलाकार ने अपनी अदाकारी से शहरवासियों का दिल जीत लिया। इसी तरह इंदौर से शिरकत किए फेसबुक व यूट्यूब इंफ्लुएनसर मशहूर डांसर कलाकार तरुण नामदेव ने अपनी खूबसूरत कलाकारी व मनभावन प्रस्तुति से काइट फेस्टिवल के आयोजन में चार चाँद लगाया। वहीं संपूर्ण कार्यक्रम का शानदार सफल संचालन तनय जैन आरजे एवं दुर्ग की सुप्रसिद्ध एनांउसर लक्ष्मी ने किया। दो दिवसीय काइट फेस्टिवल के आयोजन को सफल बनाने में जेसीआई संस्था के सभी सदस्यों का सराहनीय योगदान रहा।
शहर के आसमां में लहराए बेशुमार रंग – बिरंगे पतंग
जेसीआई ने किया यादगार काइट फेस्टिवल का आयोजन



