खरसिया। नगर का ऐतिहासिक नवरात्र महोत्सव का 8वां दिन शक्ति की भक्ति में सराबोर है नगर विशाल और भव्य पंडालों में विराजी माँ अंबे भवानी के दर्शनों के लिए दूर दूर से भक्तगण आ रहे हैं और माँ अंबे भवानी के दर्शन कर धन्य हो रहे हैं देर रात तक चल रहे प्रसाद रूपी भंडारे ने प्रसाद ग्रहण कर तृप्त हो रहे है बताते चलें कि धर्म की नगरी के नाम से प्रसिद्ध खरसिया नगर का नवरात्र महोत्सव सम्पूर्ण अंचल सहित पूरे प्रदेश में प्रसिद्ध है समय के साथ इसकी प्रसिद्धि और भक्तों की भीड़ लगातार बढ़ती जा रही है भक्तगण माता की भक्ति में भावविभोर माँ के जयकारे लगा रहे है खरसिया नगर की छठा देखते ही बन रही है समूचा शहर खूबसूरत रंग – बिरंगे व दूधिया तेज रोशनी से जगमगा रहा है जिसकी शोभा मन और हृदय को पुलकित कर रही है। हर कहीं श्रद्धा, भक्ति व उमंग का महासंगम देखने को मिल रहा है और माता के जयकारे से समूचा अंचल गुंजायमान हो गया है, ऐसा प्रतीत होता है साक्षात् माँ अंबे भवानी नगर में अवतरित हो गई हो।
पालिका अध्यक्ष कमल गर्ग ने साथियों सहित माँ का लिया आशीर्वाद नगर की खुशहाली की कामना नवरात्र के इस शुभ अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष कमल गर्ग ने नवरात्रि के सातवें दिन मां अम्बे भवानी के दर्शन करने साथियों के साथ खरसिया नगर के सभी दुर्गा पंडालों में पहुँचकर माँ दुर्गा की आराधना कर आशीर्वाद प्राप्त किया और क्षेत्रवासियों की सुख-समृद्धि, स्वास्थ्य एवं खुशहाली की कामना की। इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष कमल गर्ग ने कहा कि खरसिया शहर में श्रद्धा, भक्ति व उमंग का महासंगम देखने को मिल रहा है माँ की आराधना से भक्तों के जीवन से सारे दुख-दर्द दूर हो जाते हैं और जीवन में सकारात्मकता व खुशहाली का आगमन होता है। कमल गर्ग के साथ उपाध्यक्ष अवध नारायण बंटी सोनी पार्षद गिरधारी गवेल, दीपक अग्रवाल, अरुण चौधरी, साहिल शर्मा, राधे राठौर, ललित राठौर, विनोद सिदार, छोटू महंत, डॉ श्रवन श्रीवानी, आनन्द अग्रवाल, कैलाश शर्मा, राम गुप्ता, पंकज राय, हर्ष अग्रवाल, राहुल अग्रवाल, और साथियों ने भी मां के दर्शन कर आशीर्वाद लिया।
खरसिया नगर का ऐतिहासिक नवरात्र महोत्सव, शक्ति की भक्ति में सराबोर है नगर
विशाल पंडालों में विराजी माँ अंबे भवानी के दर्शन करने के लिए दूर-दूर से आ रहे हैं भक्तगण
