
रायगढ़। डॉ.मीनकेतन प्रधान पूर्व प्राध्यापक किरोड़ीमल शासकीय कला एवं विज्ञान महाविद्यालय रायगढ़ ने बताया कि विश्व साहित्य सेवा संस्थान की अध्यक्ष अनुसूया साहू और उच्चायोग सिंगापुर के संयुक्त तत्त्वाधान में 10जनवरी 2026 को अंतर्राष्ट्रीय हिंदी दिवस का गरिमामय आयोजन सम्पन्न हुआ । जिसमें वीडियो के माध्यम से प्रेषित उनके संदेश को कार्यक्रम के दौरान सभी उपस्थित अतिथियों, कलाकारों एवं दर्शकों के समक्ष प्रदर्शित एवं श्रव्य रूप में प्रस्तुत किया गया।अपने संदेश में डॉ.प्रधान ने हिन्दी के वैश्विक विकास के लिए सामूहिक प्रयास का आह्वान किया है। विश्व हिंदी दिवस कार्यक्रम में विश्व के विभिन्न देशों -भारत , दुबई, जर्मनी मेलबॉर्न, ऑस्ट्रेलिया, थाईलैंड ,इंग्लैंड आदि देशों के प्रतिष्ठित साहित्यकारों, शिक्षाविदों एवं चिंतकों को वीडियो संदेश में शामिल किया गया उनमें से अन्य प्रमुख हैं- रेखा साहू (दुबई), डॉ. शिल्पी शिप्रा (जर्मनी), डॉ. राजमुनि (भारत), डॉ. हरिहर झा (मेलबॉर्न), डॉ. विमलेशकान्ति वर्मा (भारत), डॉ. वेंकटेश्वर राव (भारत), नितिन उपाध्याय (दुबई), डॉ. सुनीता शर्मा (ऑस्ट्रेलिया), डॉ. चंद्रमणि (भारत), डॉ. कित्तीपोंग बूँकार्ड (थाईलैंड), डॉ. अभिषेक चंदन (भारत), डॉ. राजेश कुमार (दिल्ली, भारत), डॉ. पदमा (थाईलैंड), डॉ. गोविंद गुप्ता (भारत) तथा प्राची रंधावा (इंग्लैंड) आदि । हिन्दी भाषा साहित्य के विकास विस्तार के लिए वीडियो के माध्यम से विद्वानों के गरिमामय संदेशों का प्रदर्शन अत्यंत प्रेरक रहा तथा इससे आयोजन को
अंतर्राष्ट्रीय पहचान मिली।
यह गरिमामय समारोह
भाषा और संस्कृति के साथ ही सामूहिक सहभागिता, और सौहार्द का प्रतिमान है। कार्यक्रम की सफलता में जिन विद्वानों, कलाकारों, शिक्षकों, विद्यार्थियों, स्वयंसेवकों ,विभिन्न विद्यालयों एवं संस्थाओं का योगदान उनके विश्व साहित्य सेवा संस्थान सिंगापुर द्वारा प्रमाण पत्र प्रदाय किये गये गये हैं तथा आभार प्रकट किया गया है। जिसमें किंडल किड्स इंटरनेशनल स्कूल,जीआईजी इंटरनेशनल स्कूल,ग्लोबल इंटरनेशनल स्कूल(गर्ल्स),सर्व फ़ाइन आर्ट तथा नाट्य रंजिनी सेंटर फॉर डांस एक्सिलेंस द्वारा दिया गया सहयोग और सहभागिता विशेष रूप से उल्लेखनीय है।संयोजन में- राम यादव ,डॉ. आराधना सदाशिवम, शार्दूला नोगज़ा सीमा , रंगोली में- ख़ुशबू मिश्रा शीतल जैन, रचनात्मक, कला प्रदर्शनी, प्रस्तुतियों संचालन में-डॉ. स्मिता सिंह ,स्मिता कुँवर कथा मंच सज्जा में- प्रतिमा सिंह, प्रतिभा गर्ग, कैमरा एवं तकनीकी क्रियान्वयन में सौरभ श्रीवास्तव ,रत्नेश पांडे की विशेष भूमिका रही।
मंच संचालन ,अतिथि स्वागत का दायित्व निर्वहन आलोक मिश्रा, परीक्षित शुक्ला एवं राजा द्वारा किया गया। प्रमाणपत्र वितरण में चित्रा गुप्ता एवं नीतू गुजराल तथा कनीकी विशेषज्ञ श्री दिनेश साहू का योगदान उल्लेखनीय रहा। उक्त गरिमामय आयोजन के लिए विश्व सेवा संस्थान सिंगापुर की अध्यक्ष अनुसूया साहू ने भारत सरकार के उच्चायोग (हाई कमीशन ऑफ इंडिया )के प्रति आभार प्रकट किया है। जिनके मार्गदर्शन, समर्थन और सहयोग से हिंदी भाषा एवं भारतीय संस्कृति के प्रचार-प्रसार को निरंतर गति मिल रही है।उन्होंने प्रुडेंशल की जोयकलीन , समस्त संस्कृति संस्थाओं, प्रतिभागियों, के प्रति भी आभार ज्ञापित किया है। उक्त सफल आयोजन के लिए विश्व हिन्दी अधिष्ठान रायगढ़ से डॉ,श्रीमती विद्या प्रधान,पंकज रथ शर्मा, डॉ. ए.पी.गुप्ता, प्रो. आर. के. पटेल , हरिशंकर गौराहा,लोचन गुप्ता ,जगदीश यादव एवं अन्य कई सदस्यों द्वारा बधाई दी गई है।



