रायगढ़। जिला मुख्यालय से लगे ग्राम धनगर के पास एनएच-49 में बीच सडक़ पर पड़े कुत्ते के कारण वार पहिया वाहनों में आमने-सामने से भिड़ंत हो गई है इस हादसे में कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी के पिता घायल हो गए हैं वहीं दूसरे चार पहिया वाहन में सवार तीन युवक भी घायल हो गए हैं। सभी घायलों को जिला अस्पताल लाया गया जहां उनका उपचार किया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार रायगढ़ कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी के पिता विश्वनाथ चतुर्वेदी की आज रात करीब 8 बजे इनोवा कर से बिलासपुर की ओर जा रहे थे कि जिला मुख्यालय से लगे ग्राम धनागर के पास एनएच-49 पर पेट्रोल पंप के समीप सडक़ पर पड़े मृत कुत्ते को देखकर वाहन को किनारे से निकालने का प्रयास किया था, कि विपरीत दिशा खरसिया की ओर से तेज गति से आ रही स्विफ्ट डिजायर कार ने इनोवा कार को ठोक दिया, दोनों वाहनों के बीच हुई जबरदस्त भिड़ंत से इनोवा कार में सवार कलेक्टर के पिता विश्वनाथ चतुर्वेदी व डिजायर कार सवार सिद्धार्थ सिदार (24 वर्ष), राकेश डनसेना (28 वर्ष) निवासी कोसमनारा, हेतराम (32 वर्ष) निवासी कलमी घायल हो गए हैं। साथ ही दोनों वाहन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है। बताया जाता है कि कलेक्टर के पिता विश्वनाथ चतुर्वेदी के कंधे में गंभीर चोट आई है वही तीनों युवकों के सिर में चोंटे आई है सभी घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया है जहां उनका उपचार जारी है।
सडक़ हादसे में रायगढ़ कलेक्टर के पिता घायल
एनएच-49 में इनोवा व डिजायर कार में भिड़ंत, डिजायर सवार तीन युवकों के सिर में आई चोट



