रायगढ़। आईसीएआई, रायगढ़ शाखा द्वारा ढ्ढष्ट्रढ्ढ स्द्मद्बद्यद्यह्यङ्ग – ष्ठद्गड्ढड्डह्लद्ग & ह्रह्म्ड्डह्लशह्म्4 ष्टशद्वश्चद्गह्लद्बह्लद्बशठ्ठ का आयोजन दिनांक 10 जनवरी 2026 को आईसीएआई भवन, रायगढ़ में सफलतापूर्वक किया गया। यह प्रतियोगिता पहली बार विशेष रूप से चार्टर्ड अकाउंटेंट्स के लिए आयोजित की गई थी, जिसका उद्देश्य सदस्यों में तार्किक सोच, प्रभावी संवाद, आत्मविश्वास एवं मंच प्रस्तुति कौशल को बढ़ावा देना था।
इस प्रतियोगिता में चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और अपने विचारों को प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में विभिन्न विषयों पर वाद-विवाद एवं वक्तृत्व कला का शानदार प्रदर्शन देखने को मिला।
प्रतियोगिता में सीए राहुल अग्रवाल एवं वंशिका अग्रवाल ने अपनी उत्कृष्ट प्रस्तुति, तार्किक विश्लेषण एवं प्रभावशाली वक्तृत्व कौशल के बल पर प्रतियोगिता में जीत हासिल की। निर्णायक मंडल द्वारा उनके आत्मविश्वास, विषय की गहन समझ एवं प्रस्तुति शैली की सराहना की गई।
कार्यक्रम में उपस्थित सदस्यों एवं अतिथियों ने प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया तथा ऐसे आयोजनों को पेशेवर विकास के लिए अत्यंत उपयोगी बताया। रायगढ़ शाखा द्वारा सभी प्रतिभागियों, विजेताओं एवं आयोजन से जुड़े सदस्यों को बधाई दी गई। आईसीएआई रायगढ़ शाखा भविष्य में भी इस प्रकार के कौशल विकास कार्यक्रम आयोजित करती रहेगी, जिससे चार्टर्ड अकाउंटेंट्स के सर्वांगीण विकास को प्रोत्साहन मिल सके।
जेसीएआई द्वारा चार्टर्ड एकाउंटेंट्स के लिए प्रतियोगिता आयोजित



