रायगढ़। पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग कुमार पटेल के दिशा-निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अनिल कुमार सोनी, डीसीपी ट्रैफिक श्री उत्तम प्रताप सिंह के मार्गदर्शन में यातायात पुलिस रायगढ़ द्वारा नटवर स्कूल प्रबंधन एवं समाजसेवी संस्था दिव्य शक्ति के सहयोग से सडक़ सुरक्षा जागरूकता अभियान के अंतर्गत सडक़ सुरक्षा विषय पर आधारित चित्रकला, स्लोगन लेखन एवं रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता सीनियर एवं जूनियर वर्ग में संपन्न हुई, जिसमें शहर के 16 शैक्षणिक संस्थानों के कुल 385 स्कूली छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक सहभागिता की।
प्रतियोगिता के दौरान छात्र-छात्राओं ने सडक़ दुर्घटनाओं के दुष्परिणाम, यातायात नियमों के पालन, हेलमेट व सीट बेल्ट की अनिवार्यता, ओवरस्पीडिंग से बचाव जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर प्रभावशाली चित्र, स्लोगन एवं रंगोली के माध्यम से आमजन को जागरूक करने का संदेश दिया। बच्चों की रचनात्मकता और सामाजिक सरोकार से जुड़े विचारों की सभी ने सराहना की।
इस प्रतियोगिता में विजयी छात्र-छात्राओं को सडक़ सुरक्षा माह 2026 के समापन अवसर पर सम्मानित एवं पुरस्कृत किया जाएगा। कार्यक्रम को सफल बनाने में राष्ट्रीय सेवा योजना के विद्यार्थियों ने वालंटियर के रूप में यातायात पुलिस को पूर्ण सहयोग प्रदान किया। इसी क्रम में दिनांक 12/01/2026 को सडक़ सुरक्षा के प्रति जन-जागरूकता बढ़ाने हेतु स्कूली बच्चों के माध्यम से यातायात जागरूकता रैली का भी आयोजन किया गया। यह रैली थाना यातायात रायगढ़ से प्रारंभ होकर शहर के प्रमुख चौक-चौराहों से होते हुए सडक़ सुरक्षा का संदेश प्रसारित करती हुई कमला नेहरू उद्यान में समाप्त होगी। यातायात पुलिस द्वारा आमजन एवं वाहन चालकों से विनम्र अपील की गई है कि वे इस जागरूकता रैली में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर सडक़ सुरक्षा के इस अभियान को सफल बनाएं तथा स्वयं एवं दूसरों की सुरक्षा सुनिश्चित करने हेतु यातायात नियमों का पालन करें।
सडक़ सुरक्षा को लेकर स्कूली बच्चों ने दिखाई रचनात्मक जागरूकता
16 स्कूलों के 385 विद्यार्थियों ने लिया भाग



