धरमजयगढ़। जब हम रायपुर से चले और आप के कटाईपाली तक के थकावट विद्यालय के अंदर प्रवेश करते ही रमणीय वातावरण से दूर हो गए। बेटियों का बैंड घोष और तलवार के साथ स्वागत मन को वीर भाव से ओत प्रोत करने वाला दृश्य था। जिस तरह से हमारी प्राचीन शिक्षा व्यवस्था में वनों में जाकर विद्यार्थी आश्रम में शिक्षा ग्रहण करते थे वैसे ही यहां के पेड़ पौधे यहां के वातावरण को सकारात्मक बना रहा है।
उपरोक्त उदगार योग आयोग छ ग़ शासन के अध्यक्ष रूपनारायण सिन्हा ने शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कटाईपाली सी में आयोजित नि: शुल्क सरस्वती सायकल वितरण, योग प्रदर्शन एवम् अतिथि कक्ष भूमि पूजन समारोह को मुख्य अतिथि की आसंदी से सम्बोधित करते हुए कहा। आगे विद्यार्थियों को उत्साहित करते हुए कहा कि आप विद्या अध्ययन करते हुए जीवन के विभिन्न क्षेत्रों में आगे बढ़ें और साथ साथ राष्ट्रीयता को जीवन में अवश्य धारण करें। उन्होंने कहा कि अपने जीविको पार्जन के साथ साथ राष्ट्र की सेवा भी जरूरी है। विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाएं जिस मनोयोग से यहां कार्य कर रहे हैं उसकी झलक बच्चों में स्पष्ट दिखाई दे रहा है। इनका इतना सुंदर योग प्रदर्शन बच्चों को स्वस्थ रखने में सहायक है। प्रदर्शन की बहुत सी विधाएं हमारे शौर्य के प्रतीक भी हैं जिन्हें यहां के बच्चे संजो कर रखे हुए हैं। छत्तीसगढ़ प्रांतीय आर्य प्रतिनिधि सभा के प्रधान जोगी राम आर्य ने अपने उद्बोधन में विद्यालय को एक मॉडल विद्यालय निरूपित करते हुए यहां के बच्चों की भूरी भूरी प्रशंसा किए। आर्य समाज बैजनाथ पारा रायपुर के प्रधान एवं छत्तीसगढ़ प्रांतीय आर्य प्रतिनिधि सभा के कोषाध्यक्ष योगी राम साहू ने बहुत ही सुंदर कविता एवं गीत के माध्यम से विद्यालय की छटा का तारीफ करते हुए बच्चों के अंदर उत्साह का संचार किया और आगे परीक्षा के लिए शुभाकामनाएं प्रदान किया। इस दौरान टी आर एन एनर्जी के सुरक्षा अधिकारी वायुनंदन पांडे ने अच्छी शिक्षा के लिए विद्यार्थी शिक्षक और पालक के मध्य सुन्दर तालमेल बनाए रखने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर लोगों से सहयोग प्राप्त कर विद्यालय हेतु अतिथि कक्ष निर्माण करने की योजना बनाई गई है जिसका भूमि पूजन भी किया गया। उपस्थित अतिथियों ने इसके लिए सहयोग प्रदान करने का आश्वासन दिया। इस कड़ी में पत्रकार अशोक भगत ने 21000/ रुपए की घोषणा किए।
विद्यालय के रमणीय वातावरण और संस्कार से अभिभूत हुआ – रूप नारायण सिन्हा
कटाईपाली पहुंचे योग आयोग के अध्यक्ष, विद्यार्थियों का बढ़ाया मनोबल



