जशपुरनगर। छत्तीसगढ़ रजत महोत्सव के तहत कलेक्टर रोहित व्यास के निर्देश पर जशपुर में चल रहे 24 में योनेक्स सनराइज छत्तीसगढ़ स्टेट सीनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप में इंटरनेशनल बैडमिंटन खिलाड़ी आकर्षि कश्यप ने आज आसान मुकाबले में अपना पहला मैच जीता। उन्होंने अपने प्रतिद्वंदी नेशनल खिलाड़ी प्रियल गोयल को 21-4 और 21-6 से करारी शिकस्त दी। जशपुर के अमन चौरसिया ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए प्रतिद्वंदी खिलाड़ी बिलासपुर के अथर्व राय को हराया। अमन कुनकुरी में पिछले माह हुई जिला स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता के पुरुष सिंगल्स के विजेता रहे हैं।
चैंपियनशिप के नोडल अधिकारी अनिकेत अशोक, आयोजन समिति के अध्यक्ष एसडीएम विश्वासराव म्हस्के, खेल अधिकारी समीर बड़ा और जिला बैडमिंटन संघ के सेक्रेटरी विनोद गुप्ता के मार्गदर्शन और देखरेख में इंडोर स्टेडियम में सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं, खिलाडिय़ों की सुविधाओं के लिए भी व्यवस्थाएं की गई है। मुख्य रेफरी प्रताप भट्टाचार्य से प्राप्त जानकारी के अनुसार मेन ड्रॉ के मैच आज 14 दिसंबर से शुरू हुए हैं। मेन ड्रॉ के पहले दिन 38 मुकाबलों में विभिन्न वर्गों के 72 खिलाडिय़ों ने मैच खेला। दर्शकों ने कई रोमांचक मुकाबलों का आनंद लिया। मेन ड्रॉ के मैच खेलने वाले खिलाडिय़ों में लगभग सभी नेशनल लेवल के खिलाड़ी हैं, दर्शकों को रोमांचक मुकाबले देखने को मिल रहे हैं। प्री-क्वार्टर फाइनल के मैच भी आज हुए। 15 दिसंबर से क्वार्टर फाइनल के मैच आयोजित होने हैं। पुरुष सिंगल्स, वुमेन सिंगल्स, पुरुष डबल्स, वूमेन डबल्स और मिक्स्ड डबल्स के मुकाबला हो रहे हैं। प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए यशस्वी जशपुर के संजीव शर्मा, अवनीश पाण्डेय, क्रीडा अधिकारी प्रदीप चौरसिया, राजेंद्र गुप्ता, वॉलिंटियर सुजीत सिंह,दिवाकर यादव, सज्जन रवानी की विशेष भूमिका है।
नेशनल सटलर आकर्षि कश्यप ने 24वीं योनेक्स स्टेट बैडमिंटन चैंपियनशिप में अपना पहला मैच जीता
जशपुर के अमन चौरसिया ने रोमांचक मुकाबले में बिलासपुर के अथर्व राय को दी शिकस्त



