रायगढ़. विगत 14 नवंबर से चांपा-खरसिया सेक्शन के सारागांव स्टेशन में चौथी लाइन कनेक्टिीविटी कार्य चल रहा था, जो सोमवार को देर शाम तक पूर्ण हो गया है, इससे अब फिर से रायगढ़-बिलासपुर-रायगढ़ मेमू का परिचालन शुरू होने से यात्रियों को राहत मिली है।
उल्लेखनीय है कि हावड़ा-मुंबई मुख्य लाइन पर स्थित दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर मंडल के बिलासपुर-झारसुगुड़ा सेक्शन में 206 किमी चौथी रेल लाइन का काम विगत लंबे समय से चल रहा है, इससे विभाग द्वारा जिस स्टेशन में काम पूर्ण हो रहा है वहां पर ब्लाक लेकर कनेक्टिीविटी व इंटरलॉकिंग का कार्य किया जा रहा है, ऐसे में विगत 14 नवंबर से 17 नवंबर तक सारागांव स्टेशन में ब्लाक लेकर काम किया जा रहा था, जिसके लिए बीआर को रद्द किया गया था, अब कार्य पूर्ण होने पर फिर से परिचालन शुरू हो गया है। वहीं बताया जा रहा है कि बिलासपुर-झारसुगुड़ा चौथी रेल लाइन परियोजना दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की एक महत्वपूर्ण परियोजना है। यह व्यस्त रेल मार्ग उत्तर और दक्षिण भारत को जोडऩे वाली प्रमुख लाइन है, जहाँ ट्रेनों की निर्बाध आवाजाही सुनिश्चित करने के लिए नई लाइनों का निर्माण कार्य तीव्र गति से चल रहा है। वर्तमान में 206 किलोमीटर लंबी चौथी रेल लाइन का निर्माण कार्य जारी है, जिसमें से लगभग 155 किलोमीटर से अधिक का कार्य पूर्ण हो चुका है। साथ ही सारागाँव देवरी रेलवे स्टेशन को चौथी लाइन से जोड़ लिया गया है। इसके जुडऩे से 02 टर्नआउट को हटाकर 04 नए टर्नआउट स्थापित किए गए। लगभग 1100 मीटर नई रेलवे लाइन बिछाकर एक अतिरिक्त लूप लाइन का निर्माण किया गया, जिससे अतिरिक्त गाडियों का सुचारु परिचालन सुनिश्चित होगा। नई लाइन के साथ स्टेशन पर अत्याधुनिक सिग्नलिंग एवं इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग प्रणाली स्थापित की गई है, इससे डुअल वीडीयू, कवच-रेडी इंटरफेस तथा पॉइंट हज़ार्ड सर्किट जैसे महत्वपूर्ण सुरक्षा तत्व शामिल किया हैं।
300 से अधिक कर्मी लगे थे काम में
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार उक्त कार्य में 300 से अधिक कर्मचारी, 10 इंजीनियर, 10 स्टेशन मास्टर तथा 03 मुख्य यातायात निरीक्षक ठंड भरे मौसम में भी दिन-रात जुटे रहे। इन सभी आधुनिक प्रणालियों के समावेश के साथ स्टेशन को भविष्य के उच्च-सुरक्षा एवं उच्च-क्षमता युक्त रेल संचालन के लिए तैयार किया है।
ट्रेनों के समय में होगा सुधार
उल्लेखनीय है कि दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे का यह प्रयास यात्रियों की सुरक्षा, सुविधा एवं परिचालन की दक्षता को लेकर एक ऐतिहासिक और दूरदर्शी पहल है। इन कार्यों के पूर्ण होने पर न केवल रेल संचालन की क्षमता में वृद्धि होगी, बल्कि यात्रियों को भी समयबद्ध, सुरक्षित और बेहतर यात्रा का भी लाभ मिलेगा।
सारागांव देवरी स्टेशन को चौथी लाइन से जोडऩे का कार्य पूर्ण
रायगढ़-बिलासपुर-रायगढ़ मेमू का परिचालन आज से शुरू



