तमनार। जेएसपी फाउण्डेशन, जेपीएल तमनार द्वारा 09 अगस्त के अवसर पर आदिवासी संस्कृति व परम्पराओं को सहेजने व इससे आधारित लोक संगीत व नृत्यो बढ़ावा देने के लिए ’विश्व आदिवासी दिवस 2024’ का आयोजन जिप्ट ऑडिटोरियम जेपीएल तमनार में किया गया। जिसमें सेजेस कन्या गोढ़ी, शासकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय डेहरीडीह के विद्यार्थी एवं आमापाली स्व सहायता समूह की महिलाएॅ एवं कर्मा पार्टी चिर्रामुड़ा व बरमुड़ा ने आदिवासी लोक संगीत पर आकर्षक नृन्य प्रस्तुत कर सभी को खुब लुभाया। इस दौरान आदिवासी लोक संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए प्रतिभागी टीम को नगद राशि एवं सहायक वाद्ययंत्रों का वितरण किया गया।
कार्यक्रम रमेश कुमार मोरे, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व घरघोड़ा के मुख्य आतिथ्य एवं ऋ षिकेश शर्मा, विभागाध्यक्ष, सीएसआर की अध्यक्षता, संजीव कुमार, डायरेक्टर जिंदल इंस्टिट्यूट ऑफ पावर टेक्नॉलाजी, तमनार, श्री राजेश रावत, प्रबंधक, श्रीमती शीतल पटेल, उप प्रबंधक, जेपीएल तमनार, सेजेस कन्या गोढ़ी के वरिष्ठ व्याख्याता श्री जानकी प्रसाद पटेल, श्रीमती सशिता खलखो, श्रीमती विजय ललिता तिग्गा, अधिक्षिका प्री.मै.छात्रावास की गरीमामय उपस्थिति में आयोजित किया गया ।
कार्यक्रम को प्रथमतया सम्बोधित करते हुए राजेश रावत ने कहा कि जेएसपी फाउण्डेशन, जेपीएल तमनार क्षेत्र के सर्वांगीण विकास में सदैव समर्पित है। आज 09 अगस्त 2024 ’विश्व आदिवासी दिवस’ के अवसर पर आदिवासी संस्कृति व परम्पराओं के संरक्षण स्वरूप पारम्परिक आदिवासी लोकनृत्य का आयोजन किया गया। जिसका मुख्य लक्ष्य आदिवासी संस्कृति को बढ़ावा व संरक्षण प्रदान करना है। इस दौरान ऋषिकेश शर्मा ने कहा कि इस समुदाय की संस्कृति एवं इसकी समृद्धता को अक्षुण बनाये रखने के लिए हम सभी को प्रयासरत रहना चाहिए, जिससे इनकी संस्कृति को सहेज कर इनका समुचित विकास सुनिश्चित किया जा सके।
इस अवसर पर कार्यकम के मुख्य अतिथि रमेश कुमार मोरे ने अपने सम्बोधन में कहा कि विश्व आदिवासी दिवस 2024 के अवसर पर क्षेत्रीय आदिवासी भाइयों के मध्य स्वयं को पाकर, इनके शानदार सांस्कृतिक प्रस्तुती को देखना अपने आप में शानदार अनुभव है। उन्होनें कहा कि ऐसे कार्यक्रमों व लोकोपयोगी कार्यक्रमों का आयोजन आवश्यक है, जिससें कि इनकी परम्परा व संस्कृति का समुचित विकास सुनिश्चित किया जा सके। कार्यक्रम के अवसर पर भारी संख्या में शासकीय विद्यालयों के विद्यार्थी, शिक्षक, जिप्ट के प्रशिक्षु विद्यार्थी उपस्थित थे। कार्यक्रम के कुशल आयोजन में टीम सीएसआर जेपीएल का योगदान सराहनीय रहा। कार्यक्रम के दौरान मंच संचालन व आभार ज्ञापन नीतू सारस्वत ने किया।
‘विश्व आदिवासी दिवस 2024’ भव्य का आयोजन
जेएसपी फाउण्डेशन जेपीएल तमनार की आदिवासी संस्कृति व लोकसंगीत को सहेजने की पहल
