रायगढ़। भगवान परशुराम जयंती की खुशी में मारवाड़ी ब्राह्मण महिला समिति की अभिनव पहल से विगत 23 से 26 अप्रैल तक समाज के बच्चों, युवतियों व महिलाओं के लिए शाम को पांच बजे से रात 8.30 बजे तक विविध प्रतियोगिता का आयोजन अध्यक्ष श्रीमती रमा दीपक शर्मा के विशेष मार्गदर्शन में किया गया। जिसमें समाज के बच्चे, युवतियाँ व महिलाओं ने उत्साह के साथ भाग लेकर चार दिवसीय आयोजन को यादगार बनाया।
विविध हुई प्रतियोगिता
आज समापन कार्यक्रम के अवसर पर विप्र समाज की महिलाओं व पुरुषों ने विधिवत भगवान परशुराम जी की पूजा अर्चना व महाआरती की व इसके बाद विविध म्युजिकल चेयर, चना चुडी गेम, बत्ती बनाओ व म्युजिकल चेयर प्रतियोगिता हुई जिसमें समाज के बच्चों, युवतियों व महिलाओं ने भाग लिया। वहीं इस प्रतियोगिता में सभी प्रतिभागियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया व विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। इसी तरह महाआरती प्रथम पुरस्कार बबीता ग्रुप, संगीता ग्रुप द्वितीय व बीना ग्रुप को तृतीय पुरस्कार दिया गया। कार्यक्रम समापन के पश्चात समाज में उल्लेखनीय योगदान देने वाले सदस्यों को प्रतीक चिह्न देकर सम्मानित किया गया। वहीं चार दिवसीय कार्यक्रम को सफल बनाने में समिति के सभी सदस्यों का सराहनीय योगदान रहा।
30 को शोभा यात्रा स्वागत
अध्यक्ष श्रीमती रमा – दीपक शर्मा ने बताया कि आगामी 30 अप्रैल को भगवान परशुराम जी की ऐतिहासिक शोभा यात्रा निकाली जाएगी। इस शोभायात्रा में मारवाड़ी ब्राह्मण महिला समिति की सभी सदस्याएं शोभा यात्रा में शामिल सभी श्रद्धालुओं का रात आठ बजे भगवान परशुराम मंदिर के पास स्वागत करेंगी वहीं समिति के विविध कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी सदस्याएं अपनी भूमिका का निर्वहन करेंगे।
शोभा यात्रा को भव्यता देने में जुटे सदस्य
ब्राम्हण सेवा समिति के अध्यक्ष प्रवीण शर्मा ने कहा कि आगामी 30 अप्रैल को सर्व ब्राह्मण समाज सदस्यों की उपस्थिति में शहर में भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी जिसे भव्यता देने में सभी सदस्यगण जुटे हैं। वहीं पूर्व अध्यक्ष विजय वीरभान शर्मा, सचिव टिंकू आदित्य शर्मा, अरविंद शर्मा ने सर्व ब्राह्मण समाज के लोगों से अधिक से अधिक संख्या में शोभा यात्रा में भाग लेने का अनुरोध किए हैं।
चार दिवसीय मनभावन प्रतियोगिता का हुआ समापन
मारवाड़ी महिला ब्राह्मण की अभिनव पहल
