खरसिया। शनिवार को सिविल अस्पताल खरसिया में पेइंग वार्ड का रिबन काट कर शुभारंभ किया गया। इस शुभ अवसर पर एस डी एम प्रवीण तिवारी, डॉक्टर दिलेश्वर पटेल,भाजपा के वरिष्ठ नेता गिरधर गुप्ता, नगरपालिका अध्यक्ष कमल गर्ग, छाया विधायक महेश साहू, रोटरी क्लब खरसिया सिटी के अध्यक्ष एवं हेल्पिंग हैंड्स क्लब फाउंडेशन के प्रदेश उपाध्यक्ष विन्नी सलूजा, अशोक अग्रवाल, रतन अग्रवाल, कमल अग्रवाल, सुनील अग्रवाल,अमोल अग्रवाल,लायंस क्लब, मारवाड़ी युवा मंच, हेल्पिंग हैंड्स,पत्रकार बंधु सहित अनेकों लोग मौजूद रहे। खरसिया सिविल अस्पताल में निरंतर ही जीनोद्धार एवं विकास के कार्य किए जा रहे है जिसमें नगर की प्रतिष्ठित समाजसेवी संस्थाएं बढ़ चढ़ कर अपना योगदान दे रही है। इसी कर्म में समाजसेवा का संकल्प लेकर कार्य कर रहे विन्नी सलूजा का योगदान काफी सराहनीय है। आपको बता दे कि यह वार्ड दूर दराज से आए मरीजों को काफी राहत प्रदान करेगा। रोटरी क्लब खरसिया सिटी के सौजन्य से इस वार्ड में टीवी, ए सी, सोफा लगा कर सबकुछ सुविधायुक्त बनाया गया है। आगे विन्नी सलूजा ने कहा कि जब भी खरसिया अंचल को मेरी जरूरत होगी मानवसेवा हेतु में हमेशा आपको सामने मिलूंगा। मेरे जीवन का लक्ष्य ही यह की मानवसेवा ही माधवसेवा है नरसेवा ही नारायण सेवा है। साथ ही उन्होंने कहा कि उनकी हेल्पिंग हैंड्स क्लब फाउंडेशन टिम सिर्फ छत्तीसगढ़ ही नहीं पूरे देश के कोने कोने तक रक्तदान एवं अच्छे इलाज हेतु दिन रात को लोगो तक मदद पहुंचा रही है अगर किसी भी भाई को मेडिकल संबंधित कोई भी जरूरत हो तो हमसे संपर्क कर सकते है। एस डी एम प्रवीण तिवारी ने नगर में हो रहे निरंतर सामाजिक हित कार्यों की सराहना की।



