खरसिया। सिविल हॉस्पिटल खरसीया में मारवाड़ी युवा मंच, रोटरी क्लब इंटरनेशनल, और लायंस क्लब के सहयोग से सर्व सुविधायुक्त 3 पेइंग वार्डों का उद्घाटन आज वरिष्ठ भाजपा नेता गिरधर गुप्ता नगरपालिका अध्यक्ष कमल गर्ग छाया विधायक महेश साहू एसडीएम प्रवीण तिवारी मंडल अध्यक्ष विजय शर्मा पालिका उपाध्यक्ष अवध नारायण बंटी सोनी नगर पालिका के सभी पार्षदों लायंस क्लब अध्यक्ष संजय अग्रवाल दीपक मेडिकल और सदस्य, रोटरी क्लब अध्यक्ष बिन्नी सलूजा और सदस्य, तथा मारवाड़ी युवा मंच के अध्यक्ष शुभम गर्ग और सदस्य, महिलाओं की संस्था वि क्लब की सभी सदस्य, जीवनदीप समिति के सभी सदस्य, जनसेवी संस्थान और खरसिया नगर के गणमान्य नागरिकों, पत्रकारों, अस्पताल के डॉक्टर नर्स और सभी स्टाफ की गरिमामयी उपस्थिति में संपन्न हुआ7 बताते चलें कि जनसेवा और विकास के संकल्प के साथ नगर पालिका अध्यक्ष के रूप में अपना दूसरा कार्यकाल प्रारंभ करने वाले नगर पालिका अध्यक्ष कमल गर्ग ने आम जनमानस की सबसे बड़ी जरूरत स्वास्थ्य सेवा पर विशेष ध्यान दिया और अपनी दुर्दशा पर आंसू बहा रहे खरसिया के सिविल अस्पताल के जीर्णोद्धार और कायाकल्प का निर्णय लिया। कमल गर्ग को अपनी मेहनत का फल भी मिला और आज मात्र 3 माह में ही कमल गर्ग की अथक प्रयासों से अस्पताल सुचारू रूप से चल रहा है। प्रशासन से एसडीएम प्रवीण तिवारी और खरसिया नगर की समाजसेवी संस्थाओं और समाजसेवकों दानदाताओं का इन्हें भरपूर सहयोग मिला आज खरसिया का सिविल अस्पताल अपनी पूरी क्षमता के साथ आम जनों की स्वास्थ्य सेवा कर रहा है। रिफर सेंटर के नाम से मशहूर खरसिया का अस्पताल जिसमें ओपीडी में मात्र 15 से 20 लोग आते थे वहां अब 200 से ज्यादा मरीज आ रहे हैं और सभी डॉक्टर उनका अच्छी तरह इलाज भी कर रहे हैं। जहां महीने में 5 से 7 डिलीवरी होती थी अब 80 से 90 डिलीवरी हो रही है 45 के लगभग सिजेरियन ऑपरेशन एवं 30 से 40 अन्य ऑपरेशन किया जा रहे हैं। जच्चा बच्चा दोनों की सुरक्षा के लिए अलग रूम बनाया गया है, ताकि नवजात शिशु और माता को इन्फेक्शन ना हो पाए नगर पालिका अध्यक्ष कमल गर्ग एसडीएम प्रवीण तिवारी के प्रयासों की नगर में भूरी भूरी प्रशंसा की जा रही है क्षेत्र की आम जनता जो प्राइवेट अस्पतालों में इलाज करवाने में सक्षम नहीं थी उन्हें बहुत बड़ी राहत आज के दिन खरसिया सिविल अस्पताल से मिल रही है।



