खरसिया। छत्तीसगढ़ शासन स्कूल शिक्षा विभाग के द्वारा विद्यालयों में प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना के तहत न्योता-भोज घटक को जोडक़र भोजन की गुणवत्ता एवं विविधता के साथ जन-सहभागिता को बढ़ावा देने का कार्य किया जा रहा है। ऐसे में विविध परिवारिक उत्सवों में विभिन्न शालाओं में न्योता-भोज का आयोजन किया जा रहा है। वहीं विद्यार्थियों को पौष्टिक एवं स्वादिष्ट आहार प्राप्त हो रहा है।
पीएमश्री सेजस की शिक्षिका दीपांतिका चक्रवर्ती ने अपनी वैवाहिक खुशी तथा जन्मदिन के उपहार स्वरूप शनिवार को शाला के लगभग 400 विद्यार्थियों को खीर, पुलाव, छोले, पनीर, चिप्स तथा केले का पौष्टिक आहार करवाया। ऐसे में बीईओ शैलेंद्र देवांगन, बीआरसीसी प्रदीपकुमार साहू, सेजस प्रिंसिपल आर.एन नागवंशी एवं वरिष्ठ शिक्षिका ललिता चंद्रा ने दीपांतिका एवं हृत्विक चक्रवर्ती के मंगलमय वैवाहिक जीवन की कामना करते हुए उन्हें सुभाषित प्रदान किया है।
न्योता-भोज : 400 विद्यार्थियों को दीपांतिका ने कराया पौष्टिक आहार
