खरसिया। खरसिया वार्ड क्रमांक 18 में बढ़ते जलभराव और नालियों की सफाई को लेकर आज एक अहम निरीक्षण अभियान चलाया गया। यह निरीक्षण कबीर आश्रम से एम.जी. कॉलेज होते हुए स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स तक पैदल चल कर किया गया, जिसमें रास्ते में मौजूद सभी नालियों और जलभराव वाले स्थानों का बारीकी से जायजा लिया गया।निरीक्षण अभियान में नगर पालिका परिषद खरसिया के अध्यक्ष कमल गर्ग, एसडीएम प्रवीण तिवारी एवं नगर पालिका सीएमओ श्रीमती नीतू अग्रवाल सहित संबंधित अधिकारी और कर्मचारियों की उपस्थिति रही।अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर स्थानीय समस्याओं को गंभीरता से समझा और त्वरित कार्यवाही के निर्देश दिए।निरीक्षण के पश्चात अधिकारियों ने मिलकर जल निकासी, नाली सफाई और जलभराव की स्थायी रोकथाम के लिए कार्ययोजना तैयार की। नगर पालिका प्रशासन द्वारा शीघ्र ही सफाई, मरम्मत एवं जल निकासी से जुड़े कार्यों को प्रारंभ करने की बात कही गई है।