रायगढ़। चक्रधरनगर ब्लाक केबिन को चौथी रेल लाइन से जोडऩे व नॉन इंटरकनेक्टिीविटी कार्य के चलते रेलवे द्वारा ब्लाक लेकर कार्य किया जाना है, जिसके चलते फिर से रायगढ़-बिलासपुर-रायगढ़ मेमू को 12 दिनों के लिए रद्द किया गया है, साथ ही गोदिया-झारसुगुड़ा पैसेजर को बीच रास्ते में ही समाप्त किया जाएगा। जिसके चलते एक बार फिर से लोकल यात्रियों की परेशानी बढऩे वाली है।
उल्लेखनीय है कि दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में चल रहे विकास कार्यो के चलते विगत लंबे समय से अलग-अलग जगहों में ब्लाक लेकर कार्य को पूर्ण किया जा रहा है। जिसके चलते कुछ लोकल ट्रेनों को रद्द किया जा रहा है तो कुछ ट्रेनों को बीच रास्ते में ही समाप्त कर देने से लोकल यात्रियों की समस्या बढ़ जा रही है। ऐसे में बिलासपुर से झारसुगुड़ा के बीच 206 किलोमीटर चौथी रेल लाइन का निर्माण कार्य चल रहा है। जिसमे अब तक 150 किलोमीटर से अधिक का रेल लाइन का निर्माण कार्य पूर्ण किया जा चुका है। इसके अब बिलासपुर-झारसुगुड़ा सेक्शन के चक्रधरनगर ब्लॉक कैबिन को चौथी लाइन से जोडऩे का कार्य किया जाना है। जिससे 21 नवम्बर से 11 दिसम्बर तक (अलग-अलग तिथियो में) ब्लाक लिया जाएगा। इससे रेल यात्रियो को फिर से परेशान होना पड़ेगा। क्योंकि ब्लाक के समय लोकल ट्रेनों के परिचालन को रद्द किया जाना है ताकि रेल विकास से संबधित कार्य तेजी से पूर्ण किया जा सके। इस कार्य के पूर्ण होने के बाद ट्रेनों का परिचालन में तेजी आएगी, जिससे सफर करने वाले यात्री अपने निर्धारित समय में अपने गंतब्य तक पहुंच सकेंगे।
ये ट्रेने होंगी रद्द
ब्लाक के दौरान रद्द होने वाली ट्रेनों में 23 नवंबर से 03 दिसंबर तक रायगढ़ से रवाना होने वाली गाडी संख्या 68737 रायगढ़-बिलासपुर व बिलासपुर से चलने वाली 68738 बिलासपुर-रायगढ़ मेमू रद्द रहेगी। इसी तरह 23 नवम्बर से 03 दिसम्बर तक रायगढ़ से रवाना होने वाली गाडी संख्या 68735 रायगढ़-बिलासपुर मेमू रद्द रहेगी। वहीं 22 नवम्बर से 02 दिसम्बर तक बिलासपुर से चलने वाली 68736 बिलासपुर-रायगढ़ मेमू रद्द रहेगी। वहीं उक्त कार्य के दौरान 23 नवम्बर से 03 दिसम्बर तक गोंदिया एवं झारसुगुडा से चलने वाली गाड़ी संख्या 68861/68862 गोंदिया-झारसुगुडा-गोंदिया पैसेंजर बिलासपुर एवं झारसुगुडा के बीच रद्द रहेगी। इससे इस ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों को उक्त तिथियों में परेशान होना पड़ेगा।
क्या कहते हैं शहरवासी
इस संबंध में शहरवासियों का कहना है कि रेलवे विभाग द्वारा चक्रधरनगर ब्लाक केबिन में चौथी लाइन व कनेक्टिविटी का कार्य किया जाना है, लेकिन बीआर मेमू रायगढ़ तक ही आती है, ऐसे में उक्त ट्रेन को क्यों कैसिल किया जा रहा है, समझ से परे हैं। क्योंकि यह ट्रेन रायगढ़ स्टेशन में ही समाप्त हो जाती है, चक्रधरनगर की तरफ इसको जाना ही नहीं है, ऐसे में उक्त ट्रेन को रद्द करने से लोकल यात्रियों को परेशान होना पड़ेगा।
रायगढ़-बिलासपुर मेमू 12 दिन के लिए होगी रद्द
गोदिया-झारसुगुड़ा बीच रास्ते में होगी समाप्त



