रायगढ़. विगत दो-तीन दिन से लापता एक महिला की जंगल में सड़ी-गली लाश मिली है, आशंका जताया जा रहा है कि शिकार के लिए बिछाए गए करंट प्रवाहित तार की चपेट में आने से मौत हुई है, हालांकि पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार पूंजीपथरा थाना क्षेत्र के ग्राम जिवरी निवासी घसनिन मांझी पति सुनऊ राम मांझी (41 वर्ष) विगत तीन-चार दिन पहले किसी काम से गांव से लगे जंगल की तरफ गई थी, लेकिन वापस नहीं लौटने पर उसके परिजन लगातार खोजबीन कर रहे थे, लेकिन कहीं कुछ पता नहीं चला, ऐसे में दो दिन पहले परिजनों ने पूंजीपथरा थाना में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराया था, इससे पुलिस और परिजन उसकी तलाश में लगे थे। ऐसे में कोई ग्रामीण शनिवार शाम को जंगल की तरफ गया तो देखा कि एक महिला की लाश पड़ी है, इसके सूचना पर अन्य ग्रामीण पहुंचे और इसकी सूचना पुलिस को दिया, इससे पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच किया तो उसकी पहचान घसनिन के रूप में होने पर परिजनों को सूचना दिया गया, इससे परिजनों की उपस्थिति में पुलिस ने पंचनामा दर्ज करते हुए शव को पीएम कराया है। वहीं पुलिस का कहना है कि अब पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही कारणों का खुलासा हो सकेगा।
करंट से मौत की आशंका
पुलिस द्वारा प्राथमिक जांच में सामने आया है कि जंगल में अज्ञात शिकारियों ने जंगली सुवर के शिकार के लिए तार के माध्यम से करेंट बिछाया था। उसी करेंट की चपेट में आने से महिला की मौके पर ही मौत हुई। इससे पुलिस ने घटनास्थल से बिजली तार और अन्य शिकार सामग्री जब्त कर ली है। वहीं पूंजीपथरा थाना प्रभारी राकेश मिश्रा का कहना है कि मौत के कारणों की विस्तृत जांच जारी है, रिपोर्ट आने के बाद ही खुलासा हो सकेगा।
जंगल में महिला की मिली सड़ी-गली लाश
शिकार के लिए बिछाए गए तार से मौत की आशंका



