रायगढ़. घरेलू सामान खरीदकर बाइक से घर लौट रहे दो ग्रामीणों को एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने रौंद दिया। इस हादसे में बाइक सवार एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज जारी है। उक्त घटना कापू थाना क्षेत्र की है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार बिलाईढोढी ग्राम पंचायत के कोटछाल निवासी चनेश सारथी ने कापू थाना में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि उसका चाचा मगन सारथी और मामा देवनारायण सारथी दोनों घरेलू सामान खरीदने के लिए शुक्रवार को कापू आए थे। जहां से सामान खरीदी कर शाम करीब 7 बजे अपने गांव लौट रहे थे। इस दौरान बाइक सवार दोनों ग्रामीण पत्थलगांवखुर्द भुण्ड़ीबहरी मेन रोड पर पहुंचे ही थे कि सामने से आ रहे ट्रैक्टर चालक ने तेज एवं लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए इनकी बाइक को जोरदार ठोकर मार दिया। इससे बाइक चला रहे मगन सारथी की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, पीछे बैठे देवनारायण सारथी को गंभीर चोटें आईं थी, इससे आसपास के लोगों ने देखा तो दोनों को कापू अस्पताल में भर्ती कराते हुए इसकी सूचना पुलिस व परिजनों को दिया। वहीं डाक्टरों ने प्राथमिक जांच में ही मगन सारथी को मृत घोषित कर दिया और देवनारायण को भर्ती कर उपचार किया जा रहा है। इधर पुलिस ने मर्ग कामय कर पीएम उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया है, साथ ही ट्रैक्टर चालक के खिलाफ धारा 184, 106(1), 125(ए), 281- बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
ट्रैक्टर की ठोकर से बाइक सवार एक की मौत, दूसरा गंभीर, कापू थाना क्षेत्र की घटना



