रायगढ़. पलंग पर सो रही महिला की सर्प दंश से उपचार के दौरान मौत हो गई है। इस संंबंध में मिली जानकारी के अनुसार के छाल थाना क्षेत्र के ग्राम कटाईपाली निवासी गुरुवारी बाई राठिया पति राजाराम राठिया (32 वर्ष) विगत 21 जुलाई को रात में परिजनों के साथ खाना खाकर अपने कमरे में बेड पर सो गई थी। इस दौरान सुबह करीब 4 बजे उसके दाहिना कंधे पर कुछ काटने का अहसास हुआ तो उसने अपने पति को बताई तो लाइट जलाकर देखा तो बेड के पास से करैत सर्प भाग रहा था, ऐसे में महिला को आनन-फानन में उपचार के लिए 22 जुलाई को छाल अस्पताल लेकर गया, जहां कुछ देर उपचार के बाद भी उसकी तबीयत लगातार नाजूक हो रहा था, जिससे डाक्टरों ने उसे रायगढ़ रेफर कर दिया, इससे मेडिकल कालेज अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उपचार के दौरान 23 जुलाई को शाम को उसकी मौत हो गई। गुरुवार को घटना की सूचना पर चक्रधरनगर पुलिस ने शून्य में मर्ग कायम कर पीएम उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया है।



