रायगढ़। शहर की अग्रणी सुप्रसिद्ध सामाजिक संस्था लॉयंस क्लब मिडटाउन के अध्यक्ष ओमप्रकाश अग्रवाल ओमी के विशेष मार्गदर्शन में विगत दो सप्ताह से अनवरत रामदास द्रौपदी फाउंडेशन के चेयरमैन समाजसेवी सुनील रामदास के विशेष सहयोग से शहर के विभिन्न स्थानों में पर्यावरण संरक्षण हित को ध्यान में रखते हुए पौधारोपण कार्यक्रम किया जा रहा है।
लगाए गए फलदार व फूलदार पौधे
क्लब अध्यक्ष ओमप्रकाश अग्रवाल ओमी ने बताया कि पौधारोपण महाअभियान के अंतर्गत विगत दिवस रोजगार्डन में 150,स्टेडियम के पीछे व मिनी स्टेडियम के पीछे सीएसईबी परिसर में 90 और मिनी स्टेडियम के बाउंड्री किनारे 80 पौधारोपण किया गया। वहीं अब तक इस अभियान के अंतर्गत लगभग तीन हजार पौधारोपण शहर के विभिन्न स्थानों में किया जा चुका है। वहीं हमारा लक्ष्य इस बारीश के मौसम में ग्यारह हजार पौधारोपण करने का लक्ष्य रखा गया है। जिसके लिए सभी सदस्यगण समर्पित हैं।
पौधारोपण के भव्य कार्यक्रम को सफल बनाने में अध्यक्ष ओमप्रकाश अग्रवाल ओमी, सचिव अमित मोदी, कोषाध्यक्ष लॉयन बृजमोहन अग्रवाल, श्रीकांत पांडेय, सुभाष चिराग, आनंद बेरीवाल,संजय कार्ड, दयानंद अवस्थी, सुभाष बापोडिय़ा, दिनेश अग्रवाल, प्रकाश अग्रवाल, सुबोध जगतरामका, दक्षदीप स्याल, अल्केश श्रीवास्तव, संजू छाबड़ा, कविता अग्रवाल, किरण अग्रवाल, रीतू अग्रवाल, रामदास द्रौपदी फाउंडेशन टीम के प्रमुख राम यादव, फोटोग्राफर हरि सहित अनेक सदस्यों का सराहनीय योगदान रहा।
विभिन्न स्थानों में किया गया 320 पौधारोपण, लॉयंस क्लब मिडटाउन की अभिनव पहल
