रायगढ़. रेलवे स्टेशन के चार-पांच नंबर लाइन को पार करने के दौरान एक अज्ञात महिला किसी ट्रेन की चपेट में आ गई, जिससे उसकी मौत हो गई, घटना की सूचना पर जीआरपी ने मर्ग कायम कर उसके परिजनों की पतासाजी कर रही है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार रेलवे स्टेशन में आरपीएफ आफिस के सामने लाईन नंबर 4-5 के बीच विगत 22 जुलाई को एक 35-36 साल की अज्ञात महिला लाईन पार कर रही थी, इसी दौरान किसी मालगाड़ी की चपेट में आ जाने से उसकी मौत हो गई। स्टेशन मास्टर द्वारा सूचना देने पर जीआरपी ने धारा 194 बीएनएस के तहत मामला दर्ज करते हुए उसके शव को मेडिकल कालेज अस्पताल के मरच्यूरी में रखवाते हुए उसके परिजनों की तलाश में जुटी है।
ट्रेन की चपेट में आने से अज्ञात महिला की मौत
