रायगढ़। काशीराम चौक स्थित सिग्नल के पास दोपहर करीब 1 बजे एक बड़ी दुर्घटना टलते-टलते रह गई। सडक़ किनारे बने ब्रेकर के पास धीरे चल रही एक कार को पीछे से तेज रफ्तार भारी वाहन ने ठोकर मार दी। कार सवार लोगों ने जैसे ही ट्रक को रोकने की कोशिश की, चालक और तेज रफ्तार में ट्रक लेकर फरार हो गया।
हादसे में कार का दरवाजा ट्रक से रगडक़र पूरी तरह उखड़ गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कार और ट्रक दोनों छातामुड़ा चौक से उड़ीसा रोड की ओर जा रहे थे। जैसे ही काशीराम चौक पर ब्रेकर के पास कार की रफ्तार कम हुई, ट्रक ने सटकर टक्कर मार दी। कार सवार लोग डर के बावजूद ट्रक को रोकने की कोशिश करते रहे लेकिन ट्रक चालक कनकपुरा रोड की ओर तेज रफ्तार में भाग निकला।
घटना के तुरंत बाद कार का चालक खुद भी घायल वाहन से उतरकर ट्रक का पीछा करने दौड़ा। मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी और भागते ट्रक की तस्वीरें भी लीं। तस्वीरों में साफ दिख रहा है कि ट्रक पर ‘एडवोकेट’ लिखा हुआ है। कार का नंबर सीजी-13 एजेड 7500 तथा ट्रक नंबररू व्क्-09 न्-1116 अंकित है। फरार ट्रक चालक की तलाश में पुलिस जुटी हुई है। घटना के बाद चौक पर कुछ देर के लिए अफरा-तफरी का माहौल रहा। बहरहाल इस घटना में कार में सवार लोग बाल-बाल बचे हैं।
बड़ी दुर्घटना टली, तेज रफ्तार ट्रक ने कार को रगड़ा
दरवाजा उखड़ा, काशीराम चौक पर मची अफरा-तफरी
