पत्थलगांव। नगर के हाई स्कूल मैदान में चार दिवसीय वूमेन टी 20 चैंपियनशिप क्रिकेट टूर्नामेंट की शुरुआत इस वर्ष बड़ी भव्यता के साथ की गई। यह टूर्नामेंट में 11 अगस्त से लेकर 14 अगस्त तक 4 टीमों के बीच कुल 7 रोमांचक मैच खेले गए। जिसमें जे सी सी रायपुर,एम सी सी जशपुर, एलाइट ईगल भिलाई,एलसीसी लैलूंगा की टीमों के बीच आयोजन समिति द्वारा मैच कराए गए। उक्त क्रिकेट टूर्नामेंट में प्रथम पुरस्कार के रूप में 51000 रुपए विजेता टीम को स्व लच्छीराम शर्मा, स्व श्रीमती लक्ष्मी देवी शर्मा एवं स्व सत्यनारायण शर्मा की स्मृति में पवन शर्मा द्वारा दिया गया एवं द्वितीय पुरस्कार 31000 रुपए स्व स महेन्द्रप्रीत सिंह भाटिया की स्मृति में स. जिम्मी गुरुदयाल सिंह भाटिया(महेंद्रप्रीत ट्रैक्टर्स) द्वारा उपविजेता को दिया गया।
उक्त टूर्नामेंट में बेस्ट बैट्समैन ऑफ द टूर्नामेंट,बेस्ट बॉलर,बेस्ट कीपर,बेस्ट रनर,इमर्जिंग प्लेयर सहित अनेकों नगद पुरस्कारों एवं ट्राफियों से खिलाडिय़ों को सम्मानित किया गया।बता दें कि प्वाइंट टेबल के अनुसार हुए इस टूर्नामेंट में प्रथम एवं द्वितीय टीमों के बीच फाइनल मैच मंगलवार को खेला गया। इसमें जेसीसी रायपुर एवं एलाइट ईगल भिलाई दोनों टीमों के बीच भरपूर रोमांचक मैच संपन्न हुआ। इस फाइनल मैच में जेसीसी रायपुर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया और 20 ओवर के मैच में कुल 97 रनों को 7 विकेट खोकर बनाएं। इस दौरान श्री ने 59 गेंद पर 57 रनों की धुआंधार पारी खेलते हुए अपनी टीम का भार स्वयं के कंधों पर उठाया। इसके पश्चात एलाइट ईगल भिलाई की टीम ने दूसरे इनिंग पर 97 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 19वें ओवर में चौका मारकर टूर्नामेंट का फाइनल मैच अपने नाम किया। जिसके बाद एलाइट ईगल टीम की खिलाडिय़ों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। इस दौरान पूरे मैच में आतिशबाजी का शानदार प्रदर्शन किया गया और दर्शकों ने समय समय पर तालियों के साथ खिलाडिय़ों का हौसला अफजाई किया। इस मौके पर मंच का शानदार तरीके से संचालन प्रवीण गर्ग द्वारा किया गया। कार्यक्रम के संचालन में राजेश अग्रवाल,अमर अग्रवाल, अनिल श्रीवास्तव का भरपूर योगदान रहा ।
इस अवसर पर मंच में पवन शर्मा (शर्मा मेडिकल), गुरुदयाल भाटिया, हरजीत सिंह भाटिया, प्रयागराज अग्रवाल, जिम्मी भाटिया, आशीष अग्रवाल, पवन अग्रवाल, हरगोविंद अग्रवाल, विजय अग्रवाल, मधुसूदन गोयल, रिंकू अग्रवाल, संजय शर्मा, सुनील अग्रवाल, सुशील अग्रवाल, अमर अग्रवाल, बंटी सिंह, संतोष पांडे, अनिल श्रीवास्तव, प्रेस क्लब पत्थलगांव अध्यक्ष एवं वरिष्ठ पत्रकार विजय त्रिपाठी, राजेश अग्रवाल, अतुल त्रिपाठी, नीरज गुप्ता, प्रदीप ठाकुर, सौरभ त्रिपाठी, दिपेश रोहिला, सुनील शर्मा, देवदत्त बेहरा व अभिषेक सिंह उपस्थित रहे।
चार दिवसीय वूमेन टी20 चैंपियनशिप क्रिकेट टूर्नामेंट सम्पन्न
भारी आतिशबाजी के बीच खेला गया फाइनल मैच, एलाइट ईगल ने चौंके के साथ फाइनल मैच किया अपने नाम
