पत्थलगांव। पत्थलगांव-कछार मार्ग स्थित नेशनल हाईवे-43 पर रविवार को दर्दनाक सडक़ हादसा हो गया। ट्रिपल सवार बाइक की तेज रफ्तार बोलेरो से आमने-सामने जबरदस्त भिड़ंत हो गई। हादसा इतना भयावह था कि दो युवकों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतकों की पहचान जयपाल नाग (28 वर्ष), पिता चैन साय और सुमित नाग (26 वर्ष), पिता तेजराम के रूप में हुई है। दोनों पत्थलगांव के काडरो फिटिंगपारा निवासी थे। वहीं हादसे में घायल हीरा कुमार नाग (27 वर्ष), पिता जयलाल को गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज जारी है।
बताया जा रहा है कि तीनों युवक बाइक से किलकिला टमाटर छोडऩे जा रहे थे। इसी दौरान ग्राम बंधनपुर के पास बोलेरो वाहन से उनकी बाइक की जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर की तीव्रता इतनी अधिक थी कि जयपाल और सुमित की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, पंचनामा कार्रवाई कर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। इस हादसे से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है।
ग्रामीणों ने बताया कि दोनों मृतक युवकों की शादी को अभी दो वर्ष भी पूरे नहीं हुए थे। जयपाल की कोई संतान नहीं थी, जबकि सुमित की पांच माह की मासूम बेटी है। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक तौर पर तेज रफ्तार और ट्रिपल सवारी को हादसे का संभावित कारण माना जा रहा है।
बुलेरो की जबरदस्त ठोकर से बाइक सवार दो युवकों की मौत, एक गंभीर
बुलेरो की जबरदस्त ठोकर से बाइक सवार दो युवकों की मौत, एक गंभीर



