रायगढ़। घरघोड़ा धर्मजयगढ़ तमनार क्षेत्र की आम जनता के बीच यह चर्चा आम है कि जिसमे यह बताया जा रहा है कि प्रथम बजट सत्र में काफी उम्मीदें थी कि घरघोड़ा जंक्शन से दिल्ली की ट्रेन चलने की शुरुआत हो जाए और साथ ही साथ घरघोड़ा जंक्शन, धर्मजयगढ़, तमनार से कम से कम अप एंड डाउन लोकल पैसेंजर बिलासपुर-रायपुर तक प्रारंभ हो।
विदित रहे कि रोजाना इस क्षेत्र के लोगों को बिलासपुर हाईकोर्ट, हॉस्पिटल तथा रायपुर बच्चों की पढ़ाई- लिखाई, मार्केट तथा उच्चस्तर के अस्पताल में इलाज, उच्च शिक्षा, राजधानी व हवाई मार्ग की सुविधा रेल मार्ग के माध्यम से समय पर पहुंचकर लाभ लिया जा सके, और अगर ऐसा हो जाता तो फिर घरघोड़ा क्षेत्र से चुने सांसद राधेश्याम राठिया का नाम सुनहरे अक्षरों में इतिहास के पन्नों में दर्ज हो जाएगा। इस क्षेत्र के लिए यह सबसे बड़ी उपलब्धि रहेगी कि सांसद राधेश्याम राठिया अपने सांसद कार्यकाल में यात्री ट्रेन चलाने प्रयास का श्रेय उनके नाम दर्ज हो जाता, जो युगों दृ युगों तक आने वाली पीढ़ी याद रखेगी।
क्षेत्र की जनता की दबी जुबान से सुनने को मिल रहा है कि इस क्षेत्र में केवल रेलवे लाइन बिछाने का कारण केवल कोयला परिवहन ही है, तथा हम क्षेत्र वासियों की जमीनों को अधिग्रहण कर उसमें से कोयला निकालकर मालगाड़ी के माध्यम से बेचा जाएगा और क्षेत्र वासियों को किसी प्रकार का रेलवे लाइन का लाभ नहीं मिलेगा, मगर देखा जाए तो अभी वक्त की शुरुआत है भले ही घरघोड़ा-जंक्शन से मालगाड़ी की ट्रेन विगत 4 साल से भी ज्यादा समय से आवागमन कर रही है। अगर क्षेत्र की जनता व जनप्रतिनिधि यात्री ट्रेन चलने की मांग को गंभीरता से एक जुट होकर एक स्वर से मांग करें तो जल्द से जल्द मांग पूरी होने की संभावनाओं से इनकार नहीं किया जा सकता। देखना अब यह है कि क्षेत्र के विधायक एवं सांसद राठिया द्व्य इस मांग पर कितना दम भरते हैं और क्षेत्र की जनता का विश्वास जितने में कितना कामयाब होते हैं।
घरघोड़ा रेल्वे जंक्शन से दिल्ली व रायपुर के लिए ट्रेन की मांग
केवल कोयला लोड मालगाडी चलने से क्षुब्ध है क्षेत्रवासी
