रायगढ़। अवैध शराब बिक्री पर रोक लगाने के लिए एक महिलाओं का समूह एसपी आफिस पहुंचा था, इनका कहना था कि कई बार शिकायत के बाद भी कोचियों पर कार्रवाई नहीं हो रही है, जिसका दुष्प्रभाव बच्चों पर पड़ रहा है।
उल्लेखनीय है कि इन दिनों गांव-गांव में कोचियों द्वारा अवैध रूप से शराब की बिक्री किया जा रहा है, जिसको लेकर लगातार शिकायत के बाद भी कार्रवाई नहीं होने से महिलाओं द्वारा मोर्चा खोलकर इसका विरोध किया जा रहा है। ऐसे में गुरुवार दोपहर में जोबी चौकी थाना क्षेत्र के अगासमार से दो किमी दूर एडू पुल के विगत कई वर्षों से अवैध शराब की बिक्री हो रही है, जिसको लेकर कई बार जोबी चौकी में शिकायत में भी हो चुकी है, लेकिन इसके बाद भी कार्रवाई नहीं हो रही है। ऐसे में एसपी आफिस पहुंची महिलाओं ने बताया कि यहां शराब बिक्री होने से युवा पीढ़ी व महिलाओं पर दुष्प्रभाव पड़ रहा है। साथ ही शाम होते ही यहां शराब का सेवन करने वाले हर दिन विवाद की स्थिति उत्पन्न करते हैं, जिससे काफी समस्या होती है। साथ ही कई बार तो महिलाओं को शाम के समय घर से निकला मुश्किल हो जाता है। जिसको लेकर कई बार इसका विरोध भी किया गया, लेकिन इसके बाद भी कोचिए बिक्री करने से बाज नहीं आ रहे हैं। जिसको लेकर गुरुवार को एसपी आफिस पहुंचना पड़ा।
एसपी को सौंप ज्ञापन
उल्लेखनीय है कि दर्जनभर महिलाओं ने पिकअप में सवार होकर एसपी आफिस पहुंची थी, जहां एसपी के नाम एडिशन एसपी को ज्ञापन सौपते हुए मांग किया कि तत्काल शराब बिक्री को बंद कराया जाए, ऐसे में एएसपी ने इनको आश्वासन दिया है कि इस पर तत्काल कार्रवाई की जाएगी। वहीं महिलाओं का कहना था कि अगर कार्रवाई नहीं होती है तो जोबी चौकी का घेराव भी कर सकती है।
दो दिन भी हुआ था घेराव
गौरतलब हो कि अवैध शराब बिक्री को लेकर दो दिन पहले भी कोतरारोड थाना का महिलाओं ने घेराव किया था। इस दौरान इनका कहना था कि कोचियों को मना करने पर मारपीट तक की घटना को अंजाम दे रहे हैं। जिससे ग्रामीणों को काफी समस्या हो रही है।
अवैध शराब बिक्री पर रोक लगाने महिलाओं ने एसपी से लगाई गुहार
थाना में शिकायत के बाद भी नहीं हुई कार्रवाई
