रायगढ़। शुक्रवार की शाम एक तेज रफ्तार ट्रेक्टर चालक ने गलत साइड से वाहन चलाते हुए पत्रकार नरेश शर्मा की कार को जोरदार ठोकर मार दी। इस घटना में पत्रकार नरेश शर्मा बाल – बाल बचे, तेज टक्कर से उनकी जान जा सकती थी। इस सडक़ हादसे के बाद रायगढ़ पुलिस से मदद मांगने के बावजूद कोई भी मौके पर एक सिपाही तक नहीं पहुंचा। जिसका फायदा ट्रेक्टर चालक ने उठाया और वो ट्रेक्टर सहित फरार हो गया। पूरा मामला स्टेडियम मार्ग का है जो चक्रधर नगर थाना क्षेत्र में आता है।
मिली जानकारी के अनुसार राष्ट्रीय न्यूज चैनल आजतक के वरिष्ठ पत्रकार नरेश शर्मा रोजाना की भांति आज शाम 6 बजे के आसपास अपने हिमालय हाईट्स ऑफिस मार्ग पर स्थितहै वहां से घर जाने निकले थे, जब वे स्टेडियम के मुख्य मार्ग में पहुंचे ही थे की एक ट्रेक्टर चालक ने रांग साइड की तरफ से तेज ट्रैक्टर चलाते हुए उनकी कार को सामने से जोरदार ठोकर मार दी, जिससे कार के सामने का हिस्सा जहाँ बुरी तरह डैमेज हो गया वहीं इस घटना में उनकी जान बच सकी। अचानक घटी इस घटना के बाद मौके पर लोगों की भारी भीड़ जुट गई थी और जाम की स्थिति निर्मित हो गई। इस घटना के बाद पुलिस की लापरवाही उजागर हुई है। स्थानीय लोगों ने भी पुलिस को बुलाने की कोशिश की पर कोई नहीं आया।
घटना के बाद पत्रकार नरेश शर्मा ने बताया की उन्होंने इस घटना की जानकारी देने के लिए मौके से ही पहले रायगढ़ सीएसपी के सरकारी नंबर पर फोन किया तो नंबर बंद मिला, जिसके बाद उन्होंने चक्रधर नगर थाना प्रभारी को तीन बार फोन करके घटना से अवगत कराया, लेकिन 30 मिनट का लम्बा समय बीत जाने के बावजूद पुलिस का एक भी जवान मौके पर नहीं पहुंच सका। जो रायगढ़ पुलिस की लापरवाही को दर्शाता है। मौके से ट्रैक्टर वाले का फरार हो जाना ये बताया है कि पुलिस कभी भी दुर्घटना होने के बाद भी समय पर नहीं पहुंचती।
बहरहाल रायगढ़ के एक वरिष्ठ पत्रकार को अगर समय पर रायगढ़ पुलिस से मदद नहीं मिल सकी तो आम जनता को पुलिस का कितना मदद मिलता होगा। आज की घटना के बाद से सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है।
ट्रेक्टर चालक ने पत्रकार नरेश शर्मा की कार को मारी टक्कर
बाल-बाल बची जान, सूचना देने के बाद भी नही पहुंची पुलिस



