रायगढ़। जिले में दो अलग-अलग हादसों में दो लोगों की मौत हो गई। पहले मामले में, एक सांड ने एक महिला पर हमला कर उसे पटक-पटक कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। इलाज के दौरान महिला ने दम तोड़ दिया। वहीं, दूसरे मामले में एक ग्रामीण शौच के लिए तालाब गया था, जहां उसे सांप ने काट लिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने दोनों घटनाओं में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
पहली घटना शहर के मधुबन मोदीपारा क्षेत्र की है, जहां 60 वर्षीय लक्ष्मीन यादव निवास करती थी। वह लंबे समय से मोहल्ले के अलग-अलग घरों में काम कर अपना गुज़ारा कर रही थी। शनिवार को भी वह पास ही के एक घर में काम करने गई थी। सुबह करीब 10 बजे जब लक्ष्मीन काम से लौट रही थी, तभी मधुबनपारा क्षेत्र में एक सांड ने उस पर अचानक हमला कर दिया। सांड ने उसे उठाकर पटक दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई।
घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और घायल महिला को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचाया गया। हालांकि, देर रात करीब 12 बजे इलाज के दौरान महिला ने दम तोड़ दिया। घटना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव का पंचनामा किया, पोस्टमार्टम के लिए भेजा और फिर शव परिजनों को सौंपते हुए आगे की जांच शुरू कर दी है।
सांप ने ग्रामीण को काटा
दूसरी घटना पूंजीपथरा थाना क्षेत्र की है। ग्राम पाली निवासी निवासी 60 वर्षीय जोगीराम धनवार शनिवार रात खाना खाने के बाद शौच के लिए गांव के पास तालाब की ओर गया था। इसी दौरान एक सांप ने उसके बाएं हाथ की उंगली पर काट लिया, जिससे उसकी हालत बिगडऩे लगी। परिजनों को जब इसकी जानकारी मिली, तो वे तुरंत उसे लेकर पास के एक निजी अस्पताल पहुंचे। जहां इलाज के दौरान देर रात उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है और मर्ग कायम करते हुए आगे की जांच में जुट गई है।
अलग-अलग घटनाओं में 2 की मौत
महिला को सांड ने पटककर मारा, दूसरी ओर सर्पदंश से ग्रामीण की मौत
