रायगढ़. घरघोड़ा से वापस जा रहे बाइक चालक को पिछे से आ रही अज्ञात वाहन ने ठोकर मार दिया, जिससे सडक़ पर गिरते ही सामने से आ रही दूसरी ट्रेलर का चक्का उसके सिर पर चढऩे से मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना पर पुलिस ने अज्ञात वाहनों के खिलाफ अपराध दर्ज कर मामले को जांच में लिया है।
इस संबंध में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार घरघोड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम पोरड़ा निवासी देवेंद्र सिंह सिदार पिता स्व. परीक्षित सिदार (30 वर्ष) रविवार को सुबह अपने दोस्त के साथ बाइक में घरघोड़ा बाजार करने के लिए आया था। जहां से दोपहर करीब 12 बजे वापस अपने घर जाने के लिए दोनों युवक निकले थे, इस दौरान धरमजयगढ़ रोड पर ग्राम टेरम के पास बालाजी पेट्रोल पंप के आगे पहुंचे थे, तभी पिछे से आ रहे एक अज्ञात ट्रेलर के चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए बाइक चालक को पिछे से ठोकर मार दिया, जिससे चालक बाइक समेत रोड में गिर गया तो वहीं पीछे बैठा उसका साथी सडक़ से दूर जा गिरा, ऐसे में उसी समय सामने से आ रही दूसरी अज्ञात ट्रेलर ने तेज गति से आई और सडक़ में गिरे देवेंद्र सिदार के सिर पर उसका अगला चक्का चढ़ गया, इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। उक्त घटना को वहां बड़ी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ लग गई, इससे घटना की सूचना पुलिस को दी गई। जिससे घरघोड़ा पुलिस मौके पर पहुंच कर पंचनामा दर्ज करते हुए शव को घरघोड़ा अस्पताल भेजा और घटना की सूचना मृतक के परिजनों को दिया, इससे परिजनों के आने पर मर्ग कायम कर पीएम उपरांत शव को सौंप दिया है। साथ ही परिजनों की रिपोर्ट पर पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ अपराध दर्ज मामले की जांच शुरू कर दी है।
वाहनों के रफ्तार पर नहीं है ब्रेक
उल्लेखनीय है कि जिले की सडक़ों पर हर दिन हादसे हो रहे हैं, जिससे किसी की मौके पर ही मौत हो जा रही है तो कोई अस्पताल के बेड दम तोड़ दे रहा है। इसके पीछे कारण यह बताया जा रहा है कि भारी वाहन चालक अधिक फेरा लगाने के चक्कर में वाहनों को अनियंत्रित गति से दौड़ा रहे हैं। इस संबंध में स्थानीय लोगों का कहना है कि भारी वाहन की गति की भी निरंतर जांच नहीं होना बड़ा कारण है, अगर इनकी हमेशा गति की जांच होती तो इस तरह के हादसे में कमी आता।
ट्रेलर की चपेट में आए बाइक सवार की मौत, घटना के बाद ट्रेलर चालक हुआ फरार



