रायगढ़। शहर के आसपास स्थित शहरी क्षेत्र के आरओबी और कोतरा रोड आरओबी सहित सर्किट हाउस पुलिया व अन्य छोटे पुलियों में पिछले कई माह से नगर निगम मेहरबान है। इन अधिकांश पुल पुलियों में शाम ढलते ही अंधेरा छा जाता है।
रायगढ़ शहर में किसी भी पुल पुलिया और आरोबी में इन दिनों स्ट्रीट लाईट नही जल रही है और वाहनों की आवाजाही के दौरान होनें वाली रोशनी में ही लोग आना जाना कर रहे हैं जिसके चलते चौधियाती रोशनी में जहां लोगों को हर समय दुर्घटना भय बना रहता है, वहीं शाम ढलते ही इन पुल पुलियों में अंधेरा छा जाने के कारण कभी भी कोई बड़ी घटना घट सकती है। इन समस्याओं के बावजूद नगर निगम शायद संभावित दुर्घटना को नगर अंदाज करके विद्युत कटौती पर आमादा है और बिजली की बचत करने में लगा हुआ है। दूसरी ओर विद्युत विभाग को भी शायद इन दिनों मीना बाजार सर्कस आदि में विद्युत आपूर्ति के लिये ऐसी अघोषित कटौती की जरूरत है। मगर निगम और जिला प्रशासन की इस उदासीनता के चलते भविष्य में किसी बड़ी दुर्घटना से इंकार नही किया जा सकता।
आरओबी व पुल पुलियों पर डरो रात को
अंधेरे में कभी भी घट सकती है बड़ी घटना
