जशपुर। जिले में भीषण सडक़ हादसे में 5 दोस्तों की मौत हो गई। हादसा 6 दिसंबर शनिवार की रात एनएच-43 पतराटोली के पास हुआ। मनोरा थाना क्षेत्र के मेले से लौट रही आई-20 कार और सामने से आ रहे ट्रेलर के बीच आमने-सामने टक्कर हो गई।
टक्कर इतनी टक्कर इतनी खतरनाक थी कि कार सवार सभी 5 युवकों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। कार के सामने का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त होकर लोहे के ढेर में बदल गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार दोनों वाहन तेज रफ्तार में थे। घटना दुलदुला थाना क्षेत्र की है।
जानकारी के मुताबिक सभी युवक एक ही गांव के रहने वाले थे। मेले में सांस्कृतिक कार्यक्रम देखकर घर लौट रहे थे। कार्यक्रम से घर पहुंचने की जल्दी में कार की रफ्तार काफी तेज थी। पतराटोली के पास अचानक सामने ट्रेलर को देखकर ड्राइवर नियंत्रण नहीं रख पाया और सीधी भिड़ंत हो गई।
इनकी हुई मौत
उक्त हादसे में मरने वालों में राधेश्याम यादव पिता रामप्रसाद यादव 26 वर्ष, उदय कुमार चौहान पिता कृष्णा चौहान 18 वर्ष, सागर तिर्की पिता रफेल तिर्की 22 वर्ष, अंकित तिग्गा पिता दिलीप तिग्गा 17 वर्ष तथा दीपक प्रधान पिता अमर प्रधान 19 वर्ष शामिल है। सभी ग्राम खटंगा थाना दुलदुला के निवासी थे। प्रकरण में दुर्घटना के वास्तविक कारणों की जांच की जा रही है।
ट्रेलर ड्राइवर फरार, तलाश जारी
दुलदुला थाना प्रभारी के.के. साहू ने हादसे की पुष्टि करते हुए बताया कि सभी मृतक दुलदुला थाना क्षेत्र के खटंगा गांव के रहने वाले हैं। पहचान की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। उन्होंने बताया कि कार और ट्रेलर की आमने-सामने टक्कर हुई है। ट्रेलर चालक के संबंध में जानकारी जुटाई जा रही है। आगे की जांच जारी है।
टक्कर होते ही हुआ धमाका
टक्कर होते ही जोरदार धमाका हुआ और कार सडक़ किनारे घिसटती चली गई। आसपास के ग्रामीण सबसे पहले मौके पर पहुंचे, लेकिन वाहन के अंदर फंसे सभी युवक मृत पाए गए। सूचना मिलते ही दुलदुला थाना पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। पुलिस जब पहुंची तो सभी की लाशें कार के अंदर फंसी हुई थी। शवों को वाहन से बाहर निकालने में पुलिस और ग्रामीणों को काफी मशक्कत करनी पड़ी। बाद में सभी शवों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुलदुला भिजवाया गया, जहां पोस्टमॉर्टम की प्रक्रिया की जा रही है।
ट्रेलर की जबरदस्त ठोकर से कार के परखच्च्े उड़े
पांच दोस्तों की मौत, मेला देखकर लौट रहे कार सवार, गाड़ी में फंसे शव को भारी मशक्कत से निकाला गया



