रायगढ़। बीती रात एक युवक रिश्तेदार के छत से नीचे गिर गया, जिसकी उपचार के दौरान मौत हो गई। घटना की सूचना पर पुलिस मामले की विवेचना शुरू कर दी है। इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार जुटमिल थाना क्षेत्र के मि_ुमुड़ा निवासी सलीम खान पिता करीम खान (28 वर्ष) मोटर मकैनिक काम करता था। जो सोमवार को नया साल बनाने के लिए अपने बहन के घर चक्रधनगर थाना क्षेत्र के सूर्याविहार कालोनी गया था, जहां रात में छत में बैठकर पार्टी मनाए और रात करीब 9 बजे घर आने के लिए निकल रहा था, इस दौरान उसने सिढी की तरफ न जाकर सामने की तरफ चला गया, जिससे छत से नीचे गिर गया। उसके गिरने की आवाज सुनकर जब रिश्तेदार घर से बाहर निकल कर देखे तो वह अचेत पड़ा था, जिसे आनन-फानन में उसे मेडिकल कालेज अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां उपचार के दौरान कुछ देर बाद उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना पर मंगलवार को चक्रधरनगर पुलिस ने मर्ग कायम कर पीएम उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया है।
छत से गिरकर मकैनिक की मौत

By
lochan Gupta
