रायगढ़। छाल रोड स्थित बायपास मार्ग में अंग्रेजी शराब दुकान के पास नाली में एक युवक की पड़ी थी, जिसकी जानकारी मिलते ही पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
उल्लेखनीय है कि घरघोड़ा क्षेत्र चारों तरफ से उद्योगों से घिरा हुआ है। जिससे यहां भारी वाहनों की भी हमेशा आना-जाना लगे रहता है। ऐसे में मंगलवार की सुबह छाल रोड में स्थित अंग्रेजी शराब दुकान के पास लोग पहुंचे तो देखे कि वहीं पर नाली में एक अज्ञात युवक मृत हालत में पड़ा था, जिससे इसकी सूचना घरघोड़ा पुलिस को दी गई। जिससे थाना प्रभारी शरद चंद्रा मौके पर पहुंच कर शव को नाली से बाहर निकलवा कर आसपास के लोगों से पहचान कराने का प्रयास किया लेकिन तत्काल पहचान नहीं हो सकी। ऐसे में जब पुलिस गहनता जांच पड़ताल किया तो पता चला कि उक्त मृतक उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिला के ग्राम सियाडिही निवासी धीरज कुमार पांडेय पिता बसंतलाल पांडेय (32 वर्ष) है जो विगत कई साल से यहां किसी ट्रांसपोर्टर के यहां गाड़ी चलाने का काम करता था। वहीं बताया जा रहा है कि उक्त युवक बीती रात शराब पीने के लिए शराब भ_ी आया होगा, जो अधिक नश होने के कारण नाली में गिर गया, जिसे गंभीर चोट लगने के कारण अचेत हो गया होगा, और बाहर नहीं निकल पाने के कारण पूरी पानी पड़े होने से उसकी मौत हो गई है। वहीं पुलिस ने पंचनामा दर्ज कर घटना की सूचना उसके परिजनों को दी है, उनके आने के बाद मर्ग कायम कर पीएम उपरांत शव परिजनों को सौंपा जाएगा। साथ ही पुलिस की मानें तो अब पीएम रिपोर्ट आने के बाद जांच उपरांत ही मौत के वास्तिविक कारणों का खुलासा हो सकेगा।
शराब दुकान के पास नाली मिला युवक की लाश
