रायगढ़। पति के साथ बाइक से मायके जा रही महिला अनियंत्रित होकर बीच सडक़ में गिर गई, जिससे गंभीर चोट लगने से उपचार के दौरान मौत हो गई। घटना की सूचना पर पुलिस मामले की विवेचना में जुट गई है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार सरिया निवासी पकला चौहान पति उमेंद्र चौहान (35 वर्ष) सोमवार शाम करीब 4 बजे अपने पति के साथ मायके त्रिभौना भतीजे की बर्थ-डे में शामिल होने के लिए जा रही थी। इस दौरान सरिया और परसरामपुर के बीच पहुंचे थे कि महिला बाइक से अनियंत्रित होकर पीछे की तरफ से गिर गई। जिसकी जानकारी होते ही उपेंद्र ने बाइक रोककर उसे उठाया, लेकिन सडक़ में गिरने के कारण उसके सिर व अन्य जगह गंभीर चोट आई थी। जिससे उसे आनन-फानन में नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र ले गए, लेकिन उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए डाक्टरेां ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे रायगढ़ रेफर कर दिया। जिससे मेडिकल कालेज अस्पताल में उपचार के दौरान रात में ही मौत हो गई। मंगलवार को अस्पताल से भेजी गई तहरीर पर पुलिस ने मर्ग कायम कर पीएम उपरांत शव परिजनेां को सौंप दिया है। साथ ही मर्ग डायरी संंबंधित थाना भेजने की तैयारी चल रही है।
चलती बाइक से गिरने से महिला की मौत
