रायगढ़। दो माह पूर्व आमापाली निवासी एक युवक की मिली डूमरपाली में मिली थी, जिसका अभी तक न तो जांच पूरी हुई और न ही आरोपी पकड़ में आया, जिसको लेकर परिजन लगातार पुलिस के चक्कर काट रहे हैं, ऐसे में बुधवार को फिर से परिजन एसपी आफिस पहुंच कर न्याय की गुहार लगाई है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार जुटमिल थाना क्षेत्र के ग्राम आमापाली निवासी संतोष प्रजापति (25 वर्ष) की दो माह पहले संदिग्ध हालत डूमरपाली के खेत में लाश मिली थी। वहीं परिजनों का कहना था कि उसके शरीर पर गंभीर चोट के निशान थे, साथ ही अर्धनग्न हालत में भी था, जिससे परिजनों को आशंका है उसकी हत्या कर लाश को फेका गया था, जिससे परिजन लगातार आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे है, लेकिन दो माह बाद भी पुलिस को इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की है। ऐसे में मृतक के बुधवार को फिर से एसपी आफिस पहुंचकर जांच की मांग की है। मृतक के परिजनों का कहना था कि संतोष गांव के ही एक लडक़ी से कुछ साल से प्रेम संबंध था, जिससे वह लडक़ी से हमेशा मिलना-जुलना करता था, साथ ही बीच-बीच में उसे पैसे भी देता था, जिसकी जानकारी होने पर उसे काफी समझाईश भी दी थी, लेकिन नहीं मानने पर संतोष का विवाद भी तय कर दिया गया था, ताकि शादी होने के बाद दोनों अलग हो जाएंगे, ऐसे में जब लडक़ी को इसकी जानकारी हुई तो उसके बेटे पर दबाव बनाने के लिए झुठी एफआईआर दर्ज कराने की धमकी देते हुए मोटी रकम तीन लाख रुपए की मांग करने लगी, साथ ही लडक़ी पक्ष द्वारा बार-बार रुपए की मांग और मारपीट की धमकी से परेशान होकर संतोष ने जुटमिल थाना की भी शरण लेते हुए इसकी जानकारी दी गई थी, ऐसे में अंदेशा है कि उसके बेटे की हत्या किया गया है। जिससे लगातार जुटमिल थाना के चक्कर लगा रहे हैं, जहां से पुलिस द्वारा उन्हें कारवाई करने की बजाय वहां से भगा दिया जा रहा है। जिससे तंग होकर अब एसपी को ज्ञापन सौंपे हैं। ऐसे में अब कब तक इस मामले में कारवाई होगी कोई नहीं बता पा रहा है।
संदिग्ध लाश मिलने के मामले में पुलिस पर उठ रहे सवाल
दो माह पहले डूमरपाली में युवक की मिली थी अर्धनग्न लाश, परिजन कभी थाना तो कभी एसपी आफिस का लगा रहे चक्कर
