पुसौर। अज़ीम प्रेम जी फाउण्डेशन में कार्यरत रिया मैडम अपने कुशल शिक्षण शैली, विषय वस्तु को सहज, सरल व रोचक तरीके से बताने व सारगर्भित उद्बोधन से अपनी पहचान बनाते हुये विकास खंड पुसौर के पंचपारा संकुल मे सेवाए देते हुये बच्चो व शिक्षकों मे अपनत्व की भाव जागृत किये है। जब भी किसी विद्यालय में बच्चों व शिक्षकों के बीच पहुँचते हैं बच्चों के साथ मित्रवत व्यवहार रखते हुए खुशनुमा माहौल उत्पन्न कर पढाई हेतु वातावरण निर्माण करते हैं जिससे बच्चे सहज तरीके से सिखते है। उनकी कुशल व्यक्तित्व व शिक्षण की प्रशंसा विकास खंड के शिक्षक व बच्चों में है। दो वर्ष सेवा देने के उपरांत उनका स्थानांतरण अन्य जगह हो जाने से विकास खंड शिक्षा अधिकारी पुसौर श्री दिनेश कुमार द्वारा उज्जवल भविष्य की कामना करते हुये शुभकामनाएँ प्रेषित किये है तथा संयुक्त संकुल पंचपारा के शिक्षकों ने सम्मान समारोह का आयोजन कर भावभीनी विदाई दिये है जिसमें पंचपारा संकुल से श्री श्रवण कुमार साव सी ए सी व समस्त शिक्षक, बडेहरदी संकुल शान्तानु पंडा सी ए सी व समस्त शिक्षक, सोडेकेला संकुल से पंचानंद निषाद सी ए सी व समस्त शिक्षक इस सम्मान समारोह में उपस्थित रहे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुये शिक्षकों द्वारा रिया मैडम के कार्यशैली व उनके व्यक्तित्व के बारे में बताया गया। रिया मैडम अपने उद्बोधन में विकास खंड पुसौर उनके जीवन पथ पर दीर्घ काल तक स्मरण रहने व शिक्षकों का सहयोग हमेशा याद रहने संबंधित उद्बोधन से संबोधित किया गया। अंत मे संयुक्त संकुल पंचपारा की ओर से स्मृति चिन्ह भेट किया गया। इस कार्यक्रम में तीनो संकुल के शैक्षिक समन्वयक, सभी संस्था प्रमुख, शिक्षक व शिक्षिका वर्ग प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।