रायगढ़। हाल ही में प्रदेश में विधान सभा चुनाव 2023 का परिणाम सामने आने के बाद कांग्रेस पार्टी की सत्ता से विदाई होने के साथ-साथ कांग्रेस के जमीनी कार्यकर्ताओं का गुस्सा अपनी ही पार्टी के जिला कमेटी पर फुट पड़ा है।
रायगढ़ के कुछ कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने तो छ ग प्रभारी कुमारी शैलजा के नाम लिखित पत्र देकर जिला कांग्रेस कमिटी (शहर) को भंग करने की मांग तक कर डाली है। इस पत्र में उन्होंने यह भी सपष्ट किया है कि यद्यपि छ.ग. के रायगढ़ जिला में 4 में से 3 सीट में कांग्रेस की जीत हुई है। परंतु रायगढ़ विधान सभा में हुई बहुत बड़ी और शर्मनाक हार को लेकर कई बिंदुवार कारण बताते हुए उनसे जिला कांग्रेस कमिटी शहर को भंग करके नई कमेटी बनाने की मांग की गई हैं। उल्लेखनीय रहे कि इस बार के विधानसभा चुनाव में कांगे्रस के महापौर और सभापति के वार्ड तक में कांगे्रस पीछे रही।
चुनाव परिणाम के बाद शहर कमेटी के खिलाफ फूटा कांग्रेस कार्यकर्ताओं का गुस्सा
महापौर व सभापति के वार्ड में भी पीछे रही कांगे्रस, महासचिव व छ ग प्रभारी को पत्र लिखकर दर्जनों कार्यकर्ताओं ने जिला शहर कमिटी को भंग करने की मांग उठाई
