रायगढ़। बीति रात एक अज्ञात युवक ट्रेन के चपेट में आ गया, जिससे कटने से उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना पर पुलिस ने उसकी शिनाख्त में जुटी है। इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार सोमवार की रात करीब 8 बजे खरसिया पुलिस को सूचना मिली कि झाराडीह-सक्ती के बीच बगडेवा गांव के समीप रेलवे लाईन पर खंभा नंबर 628/1 व 628/3 के बीच रेलवे ट्रेक पर एक 40 से 50 साल के युवक की कटा हुआ लाश पड़ा है, जिससे पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मर्ग कायम कर शव को खरसिया अस्पताल के मरच्यूरी में रखवा दिया है। साथ ही उक्त शव के शिनाख्त के लिए आसपास के गांव के लोगों से पूछताछ चल रही है, लेकिन दूसरे दिन भी पहचान नहीं हो सकी।



